गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर के उत्तरी छोर पर स्थित चिलुआताल अब जल्द ही रामगढ़ताल की तरह एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में उभरने वाला है. प्रशासन ने तालाब के दूसरे छोर पर भी एक लेक व्यू प्वाइंट बनाने की योजना को हरी झंडी दे दी है. जहां बैठने के लिए एक आकर्षक केंद्र, पैदल पथ, बोटिंग सुविधा, फूड कोर्ट और खरीदारी के लिए दुकानें भी होंगी. इस नए पर्यटन स्थल के निर्माण के बाद परिवार के साथ घूमने और लजीज व्यंजनों का आनंद लेने का एक नया विकल्प मिलेगा

लेक व्यू प्वाइंट का निर्माण कार्य जारी
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पहले से ही खाद कारखाने की दिशा में एक लेक व्यू प्वाइंट का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें 60% काम पूरा हो चुका है. प्रशासन का अब लक्ष्य बालापार, टिकरिया फोरलेन के बाद ताल के दूसरे छोर को भी विकसित करना है, ताकि उस इलाके के लोग आसानी से इस खूबसूरत जगह तक पहुंच सकें.

वहीं गोरखपुर पर्यटन विभाग ने इस विकास के लिए जमीन की मांग की है. जहां ODOP (एक जिला एक उत्पाद) की वस्तुओं की दुकानें भी बनाई जाएंगी. इसके साथ ही, आधुनिक शौचालय, बेंच, और गजेबो जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

पहला लेक व्यू प्वाइंट नवंबर तक तैयार
चिलुआताल के पहले लेक व्यू प्वाइंट का काम जोरों पर है और इसे लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत 560 मीटर लंबा घाट, बेंच और शौचालय जैसी सुविधाओं का निर्माण हो रहा है. तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद यह गोरखपुर का नया आकर्षण बनने जा रहा है, जहां लोग सुबह-शाम सैर कर सकेंगे और चाय का आनंद ले सकेंगे. प्रशासन के अनुसार, यह प्वाइंट नवंबर तक जनता के लिए खुल जाएगा.

READ THIS POST ALSO :   रेलवे ने पेश किया 7 ज्योतिलिंग के दर्शन का पैकेज, इस AC ट्रेन से मिलेगा घूमने का मौका, जानें तारीख और किराया

भजन संध्या स्थल के लिए जमीन की तलाश
गोरखपुर में यूपी का 5वां भजन संध्या स्थल भी जल्द ही बनने वाला है. इसके लिए रामगढ़ताल क्षेत्र में जमीन की तलाश जारी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग भजन-कीर्तन में भाग ले सकें. चिलुआताल के पास पहले ही 33,000 वर्ग मीटर जमीन चिन्हित हो चुकी है, जबकि रामगढ़ताल में जगह ढूंढी जा रही है.

Tags: Gorakhpur news, Local18, Tourist Places, Travel, Travel 18, UP news



Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks