Happy Valley Mussoorie :भारत एक ऐसा खूबसूरत देश है जिसका सौंदर्य पूरे विश्व में  प्रसिद्ध है। हर साल मन को मोहने वाले पहाड़ों, घने जंगल, सुंदर झील और सुंदर झरनों को देखने के लिए हजारों लाखों लोग इस देश मे आते हैं।

Happy Valley Mussoorie
Happy Valley Mussoorie

उत्तराखंड(UTTARAKHAND) भारत की खूबसूरती को चार चांद लगाने वाली एक और वजह है। इस राज्य में कई सारी ऐसी खूबसूरत खूबसूरत जगह है जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। एक ऐसी ही खूबसूरत जगह है जिसका नाम है हैप्पी वाली(HAPPY VALLEY)। उत्तराखंड के मसूरी (MUSSOORIE)में यह जगह है पूरे देश और विदेश में प्रसिद्ध।

Where Is Happy Valley :हैप्पी वैली कहां है

happy valley mussoorie uttarakhand

हैप्पी वैली उत्तराखंड के मसूरी में मौजूद एक बहुत ही प्रसिद्ध टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। हैप्पी वैली मसूरी के लाइब्रेरी बस स्टैंड (LIBRARY BUS STAND MUSSOORIE)से चार किमी दूर है। साथ ही, मसूरी मॉल रोड(MUSSOORIE MALL ROAD)से हैप्पी वैली (HAPPY VALLEY MUSSOORIE) की दूरी लगभग चार किमी है।

Why Happy Valley So Famous:हैप्पी वैली की खास बाते

mussoorie happy valley

Happy Valley लोगों में ज्यादा लोकप्रिय होने के कई सारे कारण है। यह सुंदर वैली मसूरी(MUSSOORIE) से बाहर किसी शांत जगह पर होने के कारण पर्यटकों को बहुत अच्छी लगती है।

READ THIS POST ALSO :   Andaman Airport: अंडमान जाने से पहले वीर सावरकर हवाई अड्डे की ये बातें जरूर जान लें

इस वैली की खूबसूरती को वहा के घर के मैदान, देवदार के पेड़, झील और ऊंचे पहाड़ों ने चार चांद लगाया है। पर्यटकों को गुलाबी हवा ने नाचने पर मजबूर कर दिया हैं। ये वैली (HAPPY VALLEY MUSSOORIE)कपल्स में बहुत प्रसीद्ध है क्यों की यहां के पहाड़ मानसून और सर्दी के समय बादलों से ढक जाते हैं।

READ THIS ALSO:

Happy Valley Mini Tibet :मिनी तिब्बत के नाम से है फेमस

Happy Valley Mini Tibet

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिनी तिब्बत भी हैप्पी वैली (Happy Valley Mini Tibet)का ही नाम है। हैप्पी वैली में लगभग पांच हजार तिब्बती रहते हैं। यहाँ आप तिब्बती संस्कृति को करीब से देख सकते हैं। यह वैली तिब्बती खाना (TIBETAN FOOD) और सामान खरीदने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान है। यहां बहुत से बौद्ध स्तूप और मूर्ति देखने को मिलेंगे।

Happy Valley Mussoorie Famous In Tourists:पर्यटकों के लिए बेहद खास है हैप्पी वैली

पर्यटकों के लिए हैप्पी वैली( Happy Valley Mussoorie)एक अलग जगह है। चंद मिनटों में पर्यटक इस वैली के सुंदर दृश्यों से दीवाने हो जाते हैं। यह वैली ट्रेकिंग, (TREKKING)हाईकिंग और कैम्पिंग(CAMPING)के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी जाती हैं।

हैप्पी वैली साहसिक गतिविधियों और शानदार फोटोग्राफी (PHOTOGRAPHY IN HAPPY VALLEY)के लिए प्रसिद्ध है। हैप्पी वैली में कई सुंदर जगहे हैं, जिनकी आप अपने कॅमेरे से तस्वीरें ले सकते हैं।

READ THIS POST ALSO :   Goa Beach : गोवा के इन पांच "Beach " से अपने परिवार को रखे दूर, नहीं तो शर्मिंदा होना पड़ेगा

How To Reach Happy Valley Mussoorie : हैप्पी वैली कैसे पहुंचें

How To Reach Happy Valley Mussoorie

हैप्पी वैली तक पहुँचना  बहोत आसान है। इसके लिए आप दिल्ली,(DELHI)हरियाणा, पंजाब (PUNJAB)या उत्तर प्रदेश (UTTARPRADESH)से मसूरी आकर हैप्पी वैली देख सकते हैं। आप मसूरी मॉल रोड या लाइब्रेरी बस स्टैंड से बाइक लेकर वैली को घूम सकते हैं।

तो दोस्तों यह रही हैप्पी वाली मसूरी ( Happy Valley Mussoorie)की कुछ महत्वपूर्ण बातें ।उम्मीद है कि अब आप अपनी अगली वाली ट्रिप जरूर हैप्पी वाली मसूरी के लिए निकाल लेंगे और अपने दोस्तों को भी यहां आने के लिए प्रेरित करेंगे।

अगर आप इस लेख को पसंद करते हैं तो इसे फेसबुक (FAEBOOK)पर शेयर और लाइक करें। यह लेख पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हमें लेख के ऊपर कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दें।


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top