Hotels In Nainital Mall Road:नैनीताल के इन सस्ते होटलों में बिताएं गर्मी की छुट्टियां

Nainital Uttarakhand
Nainital Uttarakhand

Hotels In Nainital Mall Road : अगर आपको घूमना अच्छा लगता है, आप अगर घुमक्कड़ प्रवृत्ति के व्यक्ति हो तो आपको महीने एक बार हिल स्टेशन (HILL STATION)जाना चाहिए। ऐसे में अगर आपको उत्तराखंड(UTTARAKHAND)के सुंदर शहर नैनीताल(NAINITAL)की यात्रा करने का मन हो तो क्या कहने! सही मायने में देखा जाए तो उत्तराखंड का नैनीताल शहर एक खूबसूरत और बहुत ही लाजवाब पर्यटन स्थल है।

Hotels In Nainital Mall Road:

अगर आपने सोच लिया है कि आपकी अगली यात्रा आप उत्तराखंड के नैनीताल शहर की कर रहे हैं तो आप ये जरूर देखेंगे कि उत्तराखंड के इस खूबसूरत शहर में ठहरने की क्या व्यवस्था है । नैनीताल शहर में बहुत सारे अच्छे और सस्ते होटल है आप इन सस्ते होटलों में रुक सकते हैं। इन सस्ते होटल से आप सुंदर-सुंदर पहाड़िया खूबसूरत जिले और नैनीताल शहर की खूबसूरत वादियां (VALLEYS OF NAINITAL)आराम से निहार सकते हैं । तो चलिए चलते हैं नैनीताल शहर में आप कौन सी अच्छी और सस्ती जगह(Hotels In Nainital Mall Road) पर रुक सकते हैं?

Sterling Nainital Hotel:स्टर्लिंग नैनीताल हॉटेल

Hotels In Nainital Mall Road(Sterling Nainital Hotel)

स्टर्लिंग नैनीताल हॉटेल (Sterling Nainital Hotel)घने हरे जंगलों से घिरा हुआ है, जहां से ऊंची ऊँची पहाड़ियां बहोत ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं। यहाँ से आप गाव के ग्रामिन जीवन को महसूस कर सकते है। यहाँ पहाड़ों के आसपास उड़ते कबूतर, चिड़ियों का शोर और सूर्यास्त की रोशनी बहुत सुंदर लगती है। इसके अलावा, प्रसिद्ध नैनी झील(NAINI LAKE)यहाँ से बहोत पास  ही है। स्टर्लिंग नैनी विला (Hotels In Nainital Mall Road) का  एक कमरा 8177 रुपए में बुक कर सकते हैं।

Bellevue Retreat, Nainital:बेलेव्यू रिट्रीट, नैनीताल

Bellevue Retreat, Nainital

यदि आप दोस्तों या परिवार के साथ नैनीताल घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आप इस बार बेलेव्यू रिट्रीट( Bellevue Retreat, Nainital)होमस्टे में ठहरने के बारे मे सोच सकते हैं।बजाय किसी महँगी जगह पर रहना आप ये सस्ता वाला विकल्प चुन सकते हैं। यहां आने वाले महमानों को बड़ी बड़ी  पहाड़ों, शांत नैनी झील और हरी-भरी वनस्पतियों के खूबसूरत नजारे देखने को मिल जाते हैं।

READ THIS POST ALSO :   GMVN Kedarnath : केदारनाथ में मौजूद इन सस्ते Guest House में कम खर्चे में करे केदारनाथ की यात्रा

इस कॉटेज (Hotels In Nainital Mall Road) से बस चार मिनट की ड्राइव  पर  हैं तिब्बती मार्केट(TIBBET MARKET NAINITAL) और व्यस्त माल रोड (MALL ROAD NAINITAL)जो की यहाँ की एक प्रसिद्ध जगह हैं। इस दो मंजिला घर में एक खुली छत, तीन बड़े-बड़े बैडरूम, दो बाथरूम, एक खाना बनाने की जगह, एक लॉन और एक लाउंज है। एक रात के लिए 6,871 रुपये में बेलेव्यू रिट्रीट-लेक व्यू कॉटेज (Hotels In Nainital Mall Road )बुक कर सकते हैं।

READ THIS ALSO:

The Manu Maharani Hotel and Spa, Nainital:नैनीताल में मनु महारानी होटल एंड स्पा

The Manu Maharani Hotel and Spa, Nainital

नैनीताल के कुमाऊं क्षेत्र में बेहतरीन रिसॉर्ट्स में से एक मनु महारानी होटल एंड स्पा( The Manu Maharani Hotel and Spa, Nainital)भी है। ये होटल (Hotels In Nainital Mall Road )कुमाऊं की पहाड़ियों (KUMAUN PAHADI)में स्थित हैं, इसलिए काम करने वालों के लिए या परिवार के साथ छुट्टी मनाने वालों के लिए एक अच्छा वीकेंड स्थान है। इस होटल के कमरों से प्राचीन नैनी झील और नैनीताल घाटी के सुंदर वादियों को देख सकते हैं। यहां स्टाइलिश ढंग से सजाए गए कमरे आपको निश्चित रूप से पसंद आयेंगे। दो लोगों के लिए एक रात का कमरा 17,640 रुपए है।

The Earl’s Court, Nainital Hotel: नैनीताल में अर्ल कोर्ट

The Earl’s Court, Nainital Hotel

अर्ल कोर्ट होटल (The Earl’s Court, Nainital Hotel)से आप भीमताल झील (Bhimtal lake)और इको केव गार्डन को देख सकते हैं। ये आकर्षक होटल (Hotels In Nainital Mall Road )आधुनिक सुविधाओं और इतिहास का एक अच्छा मेल हैं । पुराने जमाने की डिजाइनिंग, अर्ल कोर्ट की झुकी हुई छतें इस स्थान की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं। आप लग्जरी छुट्टी का आनंद लेना चाहते हैं तो होटल में हेरिटेज या सुपीरियर कमरे का चुनाव कर सकते हैं। रॉक क्लाइम्बिंग, बोटिंग और नेचर वॉक भी द अर्ल कोर्ट में होते हैं। यहां एक कमरे की रात की कीमत 16,052 रुपए है।

READ THIS POST ALSO :   5 Star Hotels In Havelock Island Andaman : हैवलॉक द्वीप पर कहा रुके?

Shervani Hilltop Nainital :शेरवानी हिलटॉप नैनीताल

Shervani Hilltop Nainital  (Hotels In Nainital Mall Road )

नैनीताल में ठहरने के लिए शेरवानी हिलटॉप ( Shervani Hilltop Nainital)एक अच्छा हॉटेल है। आपको बता दें कि ये रिजॉर्ट 1981 से चल रहा हैं। होटल प्रकृति के बीच में है, इसमें लकड़ी के फर्श हैं और साज-सज्जा का सामान बहुत अच्छे से सजाया गया है। शेरवानी हिलटॉप पर छोटे-छोटे रिसॉर्ट्स के कमरों से झील का मनोरम नजारा देख सकते हैं। यह नैनीताल के सर्वश्रेष्ठ रिजॉर्ट्स में से एक है। जीवन में एक बार आप को ठहरना चाहिए। 13,411 रुपये में आप यहाँ एक कमरा बुक कर सकते हैं।

तो दोस्तों यह रही कुछ सस्ते और अच्छे होटल (Hotels In Nainital Mall Road )की लिस्ट । वैसे देखा जाए तो नैनीताल में और भी कई सारे रहने के अच्छे-अच्छे ठिकाने मौजूद है जिसमें होमस्टे है, हॉस्टल हैं और भी कई छोटे-छोटे होटल है। आप किसी भी होटल को चुन सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो प्लीज आप इस आर्टिकल को अपने मित्र और परिवार के साथ शेयर कीजिए और इसी तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट(https://makematrip.com) के साथ जुड़े रहे।

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top