Hotels In Rishikesh : ऋषिकेश शहर गंगा नदी के किनारे हिमालय की तलहटी में स्थित है ओर अपने प्रमुख मंदिरों और आश्रमों की वजह से  काफी प्रसिद्ध है। इस शहर में आध्यात्मिक अध्ययन के कई सारे केंद्र हैं। ऐसी जगहों को देखने के लिए हर वीकेंड लोग यहां आते हैं और शांतिपूर्वक अपना समय बिताते है। अगर आप भी इस वीकेंड ऋषिकेश (Rishikesh) घूमने जा रहे हैं, तो यहां के सस्ते होटलों (Hotels In Rishikesh) ओर होम स्टे (Home Stay ) पर एक नज़र डालें। ये होटल और होम स्टे सबसे कम कीमत में हर जरूरत की सुविधाएं देते हैं।

Hotels In Rishikesh:

आप Hotel में कमरा बुक करने के लिए 10 से 15 दिन पहले ई-मेल और फोन पर संपर्क कर सकते हैं। जब आपके पास कन्फर्मेशन मेल आ जाएगा, फिर से फोन पर रूम बुकिंग की मांग करें। ऋषिकेश में रात को रुकने के लिए होटल की कोई कमी नहीं है

1.Cozy Cottage In Tapovan : कोजी कॉटेज तपोवन

Hotels In Rishikesh

ये 1 बीएचके वाला कॉटेज (Hotels In Rishikesh) एकदम नैसर्गिक  है। इस कॉटेज को ऋषिकेश के तपोवन( Tapovan ) में देखा जा सकता है, जहां पहाड़ियां और सुंदर वनस्पतियां हैं। यहां आपको एक बेडरूम, एक लिविंग रूम, एक किचन, एक बड़ी बालकनी और कॉटेज के सामने एक निजी उद्यान मिलेगा। यहाँ से आप सूर्योदय और सूर्यास्त के सुंदर नजारों को देख सकते हैं। यहां खाना पकाने के लिए गैस भी उपलब्ध है। यहां फ्री वाईफाई भी उपलब्ध है। एक रात में इस कॉटेज की कीमत 1300 रुपए है, लेकिन दिन-प्रतिदिन कीमत बदलती रहती है, इसलिए बुकिंग से पहले अधिक जानकारी लें।

2.Yoga Villa : योग विला (Hotels In Rishikesh)

Yoga Villa : योग विला

ये गेस्ट हाउस ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम और राम झूला (Ram jhula ) से दूर एक शांत गांव में है। यहां आप  गंगा नदी और बीटल्स आश्रम के पास एक योग स्टूडियो को भी देख सकते हैं। आप यहां 20 कमरों की सुविधा को कम कीमत पर बुक कर सकते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए ये स्थान एक स्वर्ग है। यहां प्रति व्यक्ति किराया लगभग 700 रुपए है। बुकिंग करने से पहले कीमत जरूर देखें। हो सके तो बुकिंग से पहले आप फोन पर बात कर ले।

READ THIS POST ALSO :   5 Star Hotels In Havelock Island Andaman : हैवलॉक द्वीप पर कहा रुके?

READ THIS ALSO:

3.Deecon Impeccable Hill view : डीकॉन इम्पेकेबल हिल व्यू (Hotels In Rishikesh)

Deecon Impeccable Hill view

यहां के सारे सर्विस अपार्टमेंट गेटेड ग्रीन कम्युनिटी में है। इस निजी अपार्टमेंट में एक बेडरूम है, जिसमें फ्री वाईफाई, एयर कंडीशनिंग और बालकनी ,ओर  टीवी है। हॉल में सोफा, गैस के बर्तन और रेफ्रिजरेटर हैं। साथ ही होटल (Hotels In Rishikesh)में पार्किंग, लिफ्ट और कपड़े रखने की जगह भी है। ऋषिकेश में एक महीने के लिए रहनेकी चाहत रखने वालों के लिए इस तरह के अपार्टमेंट अच्छे हैं। ध्यान दें कि इस अपार्टमेंट में कोई हॉस्टल सुविधा नहीं है। यहां एक रात का किराया एक हजार रुपए है। बुकिंग करने से पहले कीमत देखें।

4 . Ixora Villa : इक्सोरा विला(Hotels In Rishikesh)

 Ixora Villa : इक्सोरा विला

इक्सोरा विला, ऋषिकेश में एक शांत स्थान पर रहने का एक अच्छा विकल्प है। ये जगह जंगलों और हिमालयों (HIMALAYA )के नजारों के कारण प्रकृति के बीच रहना चाहने वालों के लिए एकदम सही जगह है। विला के कमरे बहुत अच्छे ढंग से डिजाइन किए गए हैं और हर होटल टाईप की सुविधा मिलेगी। यहां काम करने वाले लोग राफ्टिंग और ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर activites भी आपको कराके देते है। इक्सोरा विला में एक रात का किराया लगभग 1400 रुपये है। कीमतों में बदलाव की वजह से बुकिंग से पहले ठीक तरह से इनक्वायरी करे।

READ THIS POST ALSO :   Hotels In Nainital Mall Road:नैनीताल के इन सस्ते होटलों में बिताएं गर्मी की छुट्टियां

तो दोस्तों एक ही कुछ उन होटल की लिस्ट जहां पर आप काफी सस्ते में ऋषिकेश में स्टे कर सकते हैं। मगर इस बुक करने से पहले आप हमेशा पहले फोन पर उनसे बात करके उसके बाद उसे बुक कर लेना।

आर्टिकल आपको कैसा लगा इसके बारे में जरूर हमको बताइएगा अगर अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर कीजिएगा।

इस तरह के कई और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारी यह वेबसाइट को भी आप बिल्कुल विकसित कर सकते हैं।


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “Hotels In Rishikesh :ऋषिकेश के ये हॉटेल्स भी है बिलकुल सस्ते , मिलेंगी सारी जरूरत की सुविधाएं”

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks