Airport News: कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के दीवाना गांव में रहने वाले करमवीर सिंह और उसके परिवार के गुजर-बसर का सहारा सिर्फ और सिर्फ खेती ही था. अब तक तो सब ठीक ठाक ही चल रहा था, लेकिन बीते कुछ दिनों से 19 साल के बेटे की जिद ने करमवीर को बेचैन कर दिया था. दरअसल, करमवीर के बेटे संदीप के सिर में विदेश जाने का भूत सवार हो चुका था. अपनी इस जिद को पूरा करने के लिए वह करमवीर से लगातार 10 लाख रुपयों की मांग कर रहा था.
करमवीर के लिए इतनी बड़ी रकम का इंतजाम कर पाना इतना आसान नहीं था. उसने हर जानने वाले हर शख्स से रुपए मांग कर देख लिए, लेकिन दस लाख रुपए इकट्ठा नहीं कर पाया. आखिर में, अपने बेटे की जिद पूरी करने के लिए उसके पास एक ही रास्ता बचा था, अपने खेत को गिरवी रख दे. कमरवीर ने अपने दिल को यह तसल्ली देकर खेत गिरवी रख दिए कि बेटा विदेश जाकार डॉलर में कमाएंगा और वह बड़ी आसानी से अपने खेतों को एक बार फिर हासिल कर लेगा.
यह भी पढ़ें: धड़ल्ले से छप रहे थे नकली वीजा, ‘Fake Visa Factory’ का हुआ भंड़ाफोड़, 7 अरेस्ट… आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने फर्जी वीजा बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
इटली में शान से जिंदगी बिताने का सपना…
उधर, रुपए मिलते ही संदीप पास के गांव में रहने वाले मंजोत के पास पहुंच गया. इलाके में मंजोत वीजा लगवाने के लिए फेमस है. मंजोत ने संदीप को हरियाणा के जींद में रहने वाले आसिफ अली तक पहुंचा दिया. कुछ ही मिनटों की बातचीत के बाद आसिफ ने संदीप के दिमाग पर काबू पा लिया था. अब संदीप को यह लगने लगा था कि बस दो-चार दिनों में उसका सपना पूरा हो जाएगा और वह अपनी बाकी की जिंदगी शान से इटली के रोम शहर में बिताने वाला है.
बेटे की इस खुशी को देखकर करमवीर अपने कर्जे के बोझ को भूलने लगा था. कुछ ही दिनों के इंतजार के बाद इटली का वीजा और एयर टिकट भी आ गए. इनके आने ही कमरवीर के घर का माहौल जश्न में बदल गया. अपना लड़का विदेश जाने वाला है, तो चलो मिल आते हैं.. यह सोच कर रिश्तेदारों की फौज घर में इकट्ठा होने लगी. आखिरकार वह दो सितंबर की तारीख भी आ गई, जिस दिन संदीप को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से इटली के रोम शहर के लिए रवाना होना था.
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर अफसर ने की गुड मार्निंग, पैसेंजर का जवाब सुन भन्नाया माथा, गिरफ्तार कर सीधे भेज दिया जेल… गुड मार्निंग का जवाब सुनते ही आईबी अफसर का माथा थनक गया. शक के आधार पर जब इस शख्स की तलाशी ली गई तो एक के बाद एक चौंकाने वाले राज आना शुरू हो गए. कुछ ही देर में इस जांच के तार कुवैत, शारजाह होते हुए बांग्लादेश तक पहुंच गई. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
एयरपोर्ट पर हुआ संदीप की करतूतों का भंड़ाफोड़
अपने परिवार और तमाम रिश्तेदारों से विदा लेकर संदीप आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच गया. इधर, करमवीर को बड़ी बेसब्री से अपने बेटे के फोन का इंजतार कर रहे थे. उन्हें पता था कि संदीप प्लेन में बैठते ही उन्हें कॉल करने वाला है. लंबे इंतजार के बाद संदीप का फोन आया, लेकिन उसकी घबराई हुई आवाज सुनकर करमवीर का दिल बैठने लगा. संदीप ने उन्हें बताया कि फर्जी वीजा पर इटली जाने की कोशिश में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह सुनते ही कमरवीर को दिल का दौरा पड़ गया.
घर में मौजूद कुछ अपनों ने करमवीर को जींद के पेहोवा स्थिति हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं, जब संदीप से पूछताछ हुई तो फर्जी वीजा का अब तक का सबसे बड़ा रैकेट खुल का सामने आ गया. पुलिस संदीप के बाद एक-एक कर न केवल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बल्कि दिल्ली के तिलक नगर इलाके में चल रही ‘फर्जी वीजा फैक्टरी’ का भंडाफोड़ भी किया है. इस मामले में अब तक मनोज मोंगा, शिवा गौतम, नवीन, बलबीर सिंह, जसविंदर सिंह आशिफ अली की गिरफ्तारी हो चुकी है.
Tags: Airport Diaries, Crime News, Delhi airport, Delhi news, Delhi police, IGI airport, Jind news, Kurukshetra News
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 14:38 IST
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.