Terminal 1 Traffic Plan: यदि आप आने वाले दिनों में स्पाइस जेट या इंडिगो एयरलाइंस से हवाई सफर करने वाले हैं, तो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल वन की तरफ रवाना होने से पहले यह रूट मैप जरूर देख लें. कहीं ऐसा न हो कि रास्तों की भूलभुलैया में आप ऐसा भटके कि आपकी फ्लाइट ही छूट जाए.
लिहाजा, आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल वन की तरफ जाने से पहले आप दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) की तरफ से जारी इस रूट मैन को अच्छी तरह से जरूर पढ़ और समझ लें. दरअसल, टर्मिनल वन डी के कॉनकोर्स एरिया की छत गिरने के बाद डायल ने स्पाइस जेट और इंडिगो एयरलाइंस के फ्लाइट ऑपरेशन्स को टर्मिनल टू और थ्री में शिफ्ट कर दिया था.
चूंकि नवनिर्मित टर्मिनल वन अब फ्लाइट ऑपरेशन्स के लिए तैयार है, लिहाजा स्पाइस जेट और इंडिगो को वापस टर्मिनल वन में लाया जा रहा है. स्पाइस जेट 17 अगस्त से अपनी 13 फ्लाइट्स का ऑपरेशन टर्मिनल वन से करेगी, जबकि इंडिगो की अपनी 34 फ्लाइट्स का ऑपरेशन 2 सितंबर से टर्मिनल वन में शिफ्ट करने जा रही है.
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर भूलकर भी मुंह से बाहर न लाएं ये 5 शब्द, सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं आप, दिल्ली-कोची से 3 अरेस्ट… एयरपोर्ट पर यात्रा के दौरान जरा सोच समझकर ही मुंह के कुछ बोलें. कहीं ऐसा न हो कि आपके मुंह से कुछ ऐसा निकल जाए, जो आपको सलाखों के पीछे पहुंचा दे. दो दिन पहले कोची एयरपोर्ट पर और अप्रैल में दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसे ही मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी है. हवाई यात्रा के दौरान किन शब्दों से करना है परहेज, जानने के लिए क्लिक करें.
क्यों पैदा हुई भूलभुलैया जैसी स्थिति
चूंकि टर्मिनल वन-डी इंटीग्रेटेड टर्मिनल वन का हिस्सा है, लिहाजा ट्रैफिक रैंप टर्मिनल वन-डी से शुरू होकर नवनिर्मित टर्मिनल के सामने से गुजरते हुए जी-5 बिल्डिंग के सामने उतरता है. बीते दिनों छत गिर जाने की वजह से टर्मिनल वन के पहले चार गेट बंद हैं और मरम्मत का काम अभी जारी है, इसलिए रैंप का पहला आधा हिस्सा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
फिलहाल, ट्रैफिक के लिए रैंप का आखिरी आधा हिस्सा ही उपलब्ध है, इसी वजह से इंडिगो पैसेंजर्स का ट्रैफिक को काफी घुमाकर टर्मिनल के फस्ट फ्लोर में भेजा जा रहा है. इसी के साथ, स्पाइस जेट के पैसेंजर्स की इंट्री ग्राउंड फ्लोर से है, इसलिए उन्हें एक बिल्कुल अलग रास्ते से टर्मिनल के गेट A पर पहुंचना होगा. कुल मिलाकर कहें तो इस समय एयरपोर्ट पर लगभग भूलभुलैया सी स्थिति बनती दिख रही है.
स्पाइस जेट के यात्री टर्मिनल वन के इंट्री गेट कैसे पहुंचे?
स्पाइस जेट के यात्रियों को गोलचक्कर से टर्मिनल वन डी के रैप की तरफ सीधे बढ़ना है. रैंप शुरू होने से ठीक पहले उन्हें दाईं तरह स्थिति पार्किंग की तरफ मुड़कर यू टर्न लेना होगा. पार्किंग एरिया क्रॉस होते ही आपको बाईं तरह मुड़ना होगा और रैंप के नीचे से होते हुए आप टर्मिनल वन के गेट A पर पहुंच सकेंगे. इसके बाद यह रास्ता एराइवल टर्मिनल के बाहर से होते हुए एयरपोर्ट के बाहर मेहराम नगर की तरफ निकल जाएगा.
यह भी पढ़ें: जीबी रोड का कोठा नंबर 59… सामने था दिल दहला देने वाला मंजर, सच्चाई जान पुलिस भी रह गई सन्न… कार्रवाई के दौरान पुलिस के हाथ एक दर्जन से अधिक फोटो लगी है, जिसमें अधिकांशी फोटो विभिन्न उम्र की लड़कियों की है. पुलिस को शक है कि इन लड़कियों को भी जबरन जिश्मफरोशी के धंधे में उतार दिया गया है. लिहाजा, पुलिस ने इन लड़कियों के बाबत पड़ताल शुरू कर दी है. क्या है यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
इंडिगो के यात्री कैसे पहुंचे टर्मिनल वन के गेट नंबर 5-6 तक?
इंडिगो के पैसेंजर्स को मेट्रो स्टेशन के गेट से अगली वाली सड़क पर दाईं तरफ मुड़ना है. रैंप के नीचे से होते हुआ आपको पालम पुलिस स्टेशन की तरफ बढ़ना है. दाईं तरफ स्थित पालम पुलिस स्टेशन को क्रॉस करने के बाद आपको दाईं तरफ से यू टर्न करना है. जिसके बाद, आपको आप सामने नजर आ रहे रैंप में चढ़कर टर्मिनल वन के गेट नंबर 5 और 6 तक पहुंच सकेगी. आगे इसी रैंप से बाईं तरफ एयरपोर्ट से बाहर निकला जा सकेगा.
Tags: Airport Diaries, Delhi airport, Delhi news, IGI airport
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 13:23 IST
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.