दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है, क्योंकि इसमें ट्रेवल का खर्चा आपस में बट जाता है। जैसे होटल, पेट्रोल और खाने का खर्च बटने से आप कम बजट में ट्रिप पूरा कर लेते हैं। इसके अलावा दोस्तों के साथ घूमने जाना मजेदार भी होता है, क्योंकि इसमें आपको खूब मस्ती करने का मौका भी मिलता है। आप कहीं भी कैसे भी घूम सकते हैं, क्योंकि कोई आपको टोकने वाला भी नहीं होता। अगर कई दिनों से आप कहीं घूमने नहीं गए हैं और दोस्तों के साथ कहीं जाना चाहते हैं, तो जयपुर जाने का प्लान बना सकते हैं। जयपुर में ऐसी कई जगहें हैं, जो आपके ट्रिप को यादगार बना देगी। दोस्तों के साथ यहां घूमने जाना आपको महंगा भी नहीं पड़ेगा। आज के इस आर्टिकल में आपको चंडीगढ़ से जयपुर जाने का बजट और ट्रेवल के कुछ आसान टिप्स बताएंगे।
चंडीगढ़ से जयपुर आप फ्लाइट, बस, कार, बाइक और ट्रेन से भी जा सकते हैं। लेकिन यात्रा के लिए टिकट आपको उस हिसाब से निकालना चाहिए, जिसमें आपका खर्च कम आए। कम बजट वाले लोगों के लिए ट्रेन से यात्रा करना सस्ता हो सकता है। क्योंकि चंडीगढ़ से जयपुर के लिए फ्लाइट पर आपको 5000 से 6000 रुपये तक खर्च करने होंगे। अगर आप कार से या बाइक से यात्रा करते हैं तो भी आपको यह महंगा पड़ेगा। क्योंकि इसमें टोल और पेट्रोल का खर्चा अधिक होता है। अगर आप कार से 4 या 5 दोस्त मिलकर जा रहे हैं, तो फिर आप आपस में खर्च को डिवाइड कर सकते हैं।
- चंडीगढ़ से जयपुर के लिए आप सीधी ट्रेन बुक कर सकते हैं। ट्रेन से ट्रिप प्लान करना सस्ता तो होता ही है, साथ में दोस्तों के साथ जाने में मजा और भी दोगुना हो जाता है।
- अगर आप स्लीपर कोच में सफर करते हैं, तो आपको एक तरफ के लिए 350 से 400 रुपये देने होंगे।
- आप पहले ही आने-जाने का टिकट बुक कर सकते हैं। प्रति व्यक्ति चंडीगढ़ से जयपुर तक आने-जाने का खर्च 800 रुपये तक आएगा। ट्रेन में आप खाने-पीने की चीजें घर से ही बनाकर साथ ले जा सकते हैं, इससे खाने पर खर्च नहीं होगा
- इस तरह 4 लोगों का ट्रेन से आने जाने का खर्च लगभग 4000 रुपये तक आएगा।
जयपुर में घूमने के लिए साधन
जयपुर पहुंचने के बाद लोगों को सबसे ज्यादा परेशान घूमने के लिए ऑटो और कैब बुक करने में होती है। इससे खर्च भी बहुत ज्यादा होता है। इसलिए लोग घूमने से पहले बार-बार सोचते हैं, लेकिन अगर आप दोस्तों के साथ जा रहे हैं, तो आपको जयपुर में घूमने के लिए किसी साधन की चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां आप स्कूटी रेंट पर ले सकते हैं।
- जयपुर में आपको 800 से 1000 रुपये में एक दिन के लिए स्कूटी रेंट पर मिलेगी।
- अगर आप 3 दिन रहते हैं, तो आपको 3 दिन के लिए 3000 रुपये स्कूटी और पेट्रोल पर 1500 रुपये तक खर्च लग सकता है।
- इस तरह देखा जाए तो 4500 रुपये में 4 दोस्त 3 दिन तक जयपुर की फेमस जगहों पर आसानी से घूम लेंगे। ऐसे में आपको जयुपर जाकर घूमने के लिए साधन की चिंता नहीं करनी होगी।
जयपुर में कम बजट में कहां रात गुजारें
- 4 दोस्तों को अगर जयपुर में रहने के लिए कम बजट वाले होटल चाहिए, तो आप एक कमरे में 2 लोग स्टे कर सकते हैं।
- 1 दिन के लिए होटल पर आपको 1000 से 1200 रुपये तक एक कमरे के लिए देने होंगे। अगर आप 3 रात गुजारते हैं, तो 3 दिन 2 कमरे लेने पर 6000 रुपये तक का होटल पर खर्च आएगा।
- अगर होटल खर्च को 4 लोगों में डिवाइड किया जाएगा, तो प्रति 1500 रुपये तक होटल पर खर्च करने होंगे।
जयपुर में खाने पर खर्च
जयपुर खाने के लिए बहुत महंगा नहीं है। इसलिए 3 दिनों तक खाने पर र्खच 4 दोस्तों को 5 हजार से ज्यादा नहीं आएगा। अगर आप अच्छे से खाना खाते हैं, तो आपको बार-बार भुख भी नहीं लगेगी और ट्रेवल भी कम खर्च में किया जा सकता है। जयपुर में 3 दिनों का ट्रिप बजट प्रति व्यक्ति कम आएगा।
- इस तरह चंडीगढ़ से जयपुर घूमने पर 4 लोगों का कुल खर्च 4000 ट्रेन टिकट+4500 स्कूटी रेंट और पेट्रोल +6000 रुपये होटल+5000 रुपये भोजन = 19500 रुपये तक खर्च आएगा।
- यह बजट 4 लोगों का है, अगर 19500 को प्रति व्यक्ति बांटा जाएगा, तो एक व्यक्ति पर बस 4875 के करीब ही खर्च आने वाला है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.