साल 1973 में मैसूर का नाम बदलकर कर्नाटक रख दिया गया और तब से पूरा विश्व इसी नाम से जानता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों, घने जंगलों, वॉटरफॉल और समुद्री तटों के किनारे मौजूद यह राज्य हर साल लाखों सैलानियों को आकर्षित करता है।

कर्नाटक की धरती में मौजूद कुदरेमुख एक ऐसी जगह है, जिसकी खूबसूरती के आगे दक्षिण भारत की कई जगहें फेल हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुदरेमुख की खासियत और इसके आसपास में मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

कुदरेमुख की खासियत (Why kudremukh is so famous)

Why kudremukh is so famous

कुदरेमुख के आसपास में स्थित किसी शानदार और अद्भुत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले हनुमान गुंडी फॉल्स ही पहुंचते हैं। यह पूरे कर्नाटक के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है।

हनुमान गुंडी फॉल्स में करीब 102 मीटर की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा देखते ही बनता है। वॉटरफॉल के आसपास में मौजूद हरियाली भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है। इस वॉटरफॉल के आसपास मानसून ट्रैकिंग का शानदार आनंद उठाया जा सकता है।

एडवेंचर प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं

places to visit in kudremukh

कुदरेमुख सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि एडवेंचर के लिए भी जाना जाता है। जी हां, कुदरेमुख की हसीन वादियों में ट्रैकिंग के लिए हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।

READ THIS POST ALSO :   IGIA: दिल्‍ली के इस इलाके में धड़ल्‍ले से छप रहे थे नकली पासपोर्ट, 'Fake Passport Factory' का हुआ भंड़ाफोड़, 6 अरेस्‍ट

कुदरेमुख ट्रैकिंग के अलावा, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। खासकर, मानसून में यहां सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं। कुदरेमुख राष्ट्रीय उद्यान जंगल सफारी के लिए भी जाना जाता है। यहां आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

कुदरेमुख व्यू पॉइंट

places to visit in kudremukh

कुदरेमुख व्यू पॉइंट कुदरेमुख का एक प्रमुख पर्यटन स्थल माना जाता है। कहा जाता है कि इस व्यू पॉइंट से पूरे कुदरेमुख शानदार और अद्भुत नजारा दिखाई देता है। इसलिए कई सैलानी सबसे यहां ही घूमने के लिए पहुंचते हैं।

कुदरेमुख व्यू पॉइंट तक पहुंचने के लिए ट्रैकिंग करनी पड़ती है। ट्रैकिंग के दौरान आसपास का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं। ट्रैकिंग के दौरान कुछ लुभावने दृश्यों को कैमरे में भी कैद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Tirupati Balaji: तिरुपति बालाजी मंदिर के आसपास में स्थित हैं कई शानदार जगहें, क्या आपने एक्सप्लोर किया?

कुदरेमुख कैसे पहुंचें

कुदरेमुख पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप कर्नाटक के किसी भी शहर से पहुंच सकते हैं। कुदरेमुख के सबसे पास में मंगलौर रेलवे स्टेशन है, जो करीब 100 किमी की दूरी पर है।

मंगलौर रेलवे स्टेशन से लोकल बस या टैक्सी लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, आप रेलवे स्टेशन आप प्राइवेट टैक्सी लेकर भी कुदरेमुख पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@nandan.bhat_,our_trek_stories/insta

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks