उत्तर प्रदेश, जो अक्सर अपने ऐतिहासिक स्थलों और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है, वहीं कम ही लोग जानते हैं कि यहां पर नेचर लवर्स के लिए कई फेमस वाटरफॉल (झरने) भी हैं। बता दें, यूपी में बहने वाले ये सभी झरने सदियों पुराने हैं, जो आज भी गर्मी में ठंडक का एहसास कराते हैं। जहां हम झरनों की खूबसूरती देखने के लिए हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए हिल स्टेशनों पर जाते हैं, वहीं यूपी के ये झरने खूबसूरती के मामले में भारत के सभी फेमस झरनों को टक्कर दे रहे हैं।

कमाल की बात ये है कि यहां आपको अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलेगी और वीकेंड पर तो आपको पैर रखने की जगह नहीं मिलेगी। अगर आप यूपी से हैं या यूपी के आस- पास रहते हैं, तो एक बार यहां आने का प्लान जरूर बनाना चाहिए। यकीन मानिए यहां आकर आप खुद से कहेंगे, ‘पहले प्लान क्यों नहीं बनाया’, आइए जानते हैं इन वाटरफॉल के बारे में।

लखनिया हिल्स एंड वाटरफॉल

लखनिया हिल्स एंड वाटरफॉल

उत्तर प्रदेश के झरने इस बात का सबूत है कि जहां ये राज्य ऐतिहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है, वहीं यहां पर सदियों से प्रकृति का ध्यान रखा जा रहा है। यहां का लखनिया हिल्स एंड वाटरफॉल (Lakhaniya Hills & Waterfall) काफी फेमस है। ये वाटरफॉल वाराणसी से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण में लखनिया घाटी के किनारे स्थित है। झरने की ऊंचाई 150 मीटर है।

READ THIS POST ALSO :   जानिए मंडला का गोंड स्मारक क्यों है खास? पूरी जानकारी: Gond Memorial Mandla

विन्धम वाटरफॉल

विन्धम वाटरफॉल

हरे-भरे हरियाली और चट्टानी इलाके के बीच यूपी की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर विन्धम वाटरफॉल (Vindham Waterfall) आज भी लोगों को अपनी ओर खींचता है। यह वाटरफॉल मिर्जापुर जिले में वाराणसी के पास है। अगर आप यहां जा रहे हैं, तो सलाह दी जाती है कि ग्रुप में जाएं और झरने के ज्यादा अंदर जाने की कोशिश न करें।

राजदरी वाटरफॉल

 राजदरी वाटरफॉल

राजदरी वाटरफॉल वाराणसी से 60 किलोमीटर दूर चंदौली में स्थित है। ये खूबसूरत वाटरफॉल शहरवासियों के बीच एक फेमस पिकनिक स्पॉट भी है। चट्टानों से गिरता हुआ ये खूबसूरत वाटरफॉल आंखों को काफी सुख देता है, वहीं इसके आसपास के हरे- भरे जंगल वाटरफॉल की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। यहां पर आप शानदार फोटोग्राफी कर सकते हैं। वहीं सलाह दी जाती है, जब भी आप झरने के आसपास फोटोग्राफी, रील या वीडियो बनाए, तो सावधानी जरूरी बरतें, क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही आपकी जान ले सकती है।

4

4

5

5

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks