लखीमपुर खीरी:  यूपी के लखीमपुर खीरी में सैलानियों के लिए नया इको टूरिज्म सर्किट तैयार हो गया है. यहां दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन की भीरा रेंज में तैयार किया गया नया इको टूरिज्म सर्किट 7 नवंबर से शुरू हो रहा है. यह टूरिस्ट सर्किट नई तैयारियों के साथ सैलानियों के लिए सजधज कर तैयार है.

दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी ने दी जानकारी

दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी ललित कुमार वर्मा ने बताया कि भीरा रेंज की चक बीट में बनाए गए नए इको टूरिज्म सर्किट को लेकर जंगल के अंदर पर्यटन मार्ग की साफ-सफाई, मचान आदि का कार्य पूरा कर लिया गया है. बफरजोन में नए पर्यटन सत्र का उद्घाटन 7 नवंबर को प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना करेंगे.

देश-विदेश के सैलानी पहुंचते हैं दीदार करने

नया टूरिस्ट सर्किट बफरजोन के भीरा रेंज के चक बैरियर से शुरू होकर जंगल के रास्ते झादीताल तक जाएगा. यहां से 35 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद चक बैरियर पर ही समाप्त होगा. टूरिस्ट सर्किट पर देश-विदेश के सैलानी जंगल के हरे-भरे प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद, दुर्लभ वन्यजीवों का दीदार और झादीताल के पानी में कलरव करते रंग-बिरंगे प्रवासी पक्षियों की खूबसूरती भी निहारेंगे.

सैलानी करेंगे वन्यजीवों का दीदार

वहीं, दुधवा नेशनल पार्क को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. देश-विदेश से सैलानी दुधवा नेशनल पार्क पहुंचते हैं और वन्यजीवों दीदार करते हैं. दुधवा नेशनल पार्क जून तक खुला रहता है. सैलानियों को सबसे अधिक विलुप्त प्रजाति के पक्षी भी देखने को मिलते हैं. इसीलिए सैलानी दुधवा नेशनल पार्क पहुंचते हैं.

READ THIS POST ALSO :   Thailand Currency : वीज़ा फ्री थाइलैंड घूमना हैं? पैसे कैसे बदले और 1000 रुपये के कितने Thai Bath मिलते हैं

दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन की भीरा रेंज में तैयार किया गया नया इको टूरिज्म सर्किट काफी दूर से लोग पहुंचते हैं. आज टाइगर रिजर्व बफरजोन के भीरा रेंज का उद्घाटन किया जाएगा.

Tags: Best tourist spot, Dudhwa Tiger Reserve, Lakhimpur Kheri News, Lakhimpur News, Local18, Travel 18

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks