Mhow Heritage Train
Patalpani Heritage Train

 

हेरिटेज ट्रेन क्या होता है

हेरिटेज ट्रेन पर्यटकों को घूमाने के लिए होता है या यूँ कहू तो यह ट्रेन जिस भी जगह पर चलती है उस जगह पर इस हेरिटेज ट्रेन को चलाना का एक ही मतलब होता है वहाँ के पर्यटक स्थल को बढ़ावा देना। यह ट्रेन बहुत ही छोटी होती है। मध्य प्रदेश में पहली बार इस हेरिटेज ट्रेन को 25 दिसंबर 2018 को शुरू किया गया था। जब इस ट्रेन की शुरुआत की गयी थी लोगों के बीच यह बहुत फेमस हो गई। फिर से इस हेरिटेज ट्रेन को शरू कर दिया गया है। हेरिटेज ट्रेन से घूमने का कुछ अलग ही अनुभव होता है।

 

एमपी हेरिटेज ट्रेन के बारे में

मध्यप्रदेश राज्य खूबसूरत पर्यटन स्थलों का खजाना है। मध्यप्रदेश में हेरिटेज ट्रेन फिर से शुरू हो गई है। जिसकी शुरुआत 20 जुलाई से कर दी गयी है। हेरिटेज ट्रेन का उदेश्य है की यह आपको प्राकृतिक के बीच का सफर कराएगी। यह ट्रेन आपको पातालपानी से कालाकुंड तक ले जाएंगी। इन रास्ते के बीच में होलकरकालीन ब्रिज, झरने, पहाड़ी, सुरंग, नदी जैसे आदि जगहें देखने को मिलते है, जो पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। यह ट्रेन इन सभी खूबसूरत जगहों को दिखायेंगी। यह पल आपकी यात्रा को यादगार बना देगी।

READ THIS POST ALSO :   कहां-कहां होगें देवी माता के पवित्र 51 शक्तिपीठ के दर्शन - 51 Shakti Peeth

 

कहां से कहां तक चलेंगी एमपी की हेरिटेज ट्रेन?

यह हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से लेकर कालाकुंड तक पहुंचेगी। इन दोनों जगहों के बीच के सफर की दूरी 10 किलोमीटर लंबा होगा। मतलब की पातालपानी से कालाकुंड की दूरी। यह हेरिटेज ट्रेन हर शनिवार और रविवार को चलेगी। यानि की यह ट्रेन सप्ताह में दो ही दिन चलेगी। यह हेरिटेज ट्रेन आपको को जंगलों से लेकर झरनों तक के मनमोहक दृश्यों की छवि दिखाएगी।

 

एमपी हेरिटेज ट्रेन की टाइमिंग

यह हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड तक आपको सुबह 11:05 बजे चलेगी और दोपहर 13:05 बजे कालाकुंड तक पहुंचेगी। और उधर से रिटर्निंग में कालाकुंड से पातालपानी यह हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15:34 बजे चलेगी और दोपहर 16:30 बजे पातालपानी वापस आएगी। इस ट्रेन की संख्या 52966 है।

 

एमपी हेरिटेज ट्रेन की बुकिंग कैसे करे?

हेरिटेज ट्रेन की बुकिंग आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। आप इसके टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर  इसके अलावा पीआरएस काउंटरों पर टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। हेरिटेज ट्रेन की बुकिंग 19 जुलाई 2024 से ही शुरू हो गई है।

 

 

एमपी हेरिटेज ट्रेन की किराया

हेरिटेज ट्रेन में तीन सेकंड क्लास और  दो विस्टाडोम के कोच रहेंगे।

विस्टाडोम का किराया 265 रुपये

विस्टाडोम के एक कोच में 60 सीटे हैं, दो कोच में 120 सीट रहेंगी।

नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपये

ट्रेन में नॉन एसी चेयर कार के तीन कोच रहेंगे।

चेयर कार के दो कोच में 64-64 सीटें और एक कोच में 24 सीटे हैं।

READ THIS POST ALSO :   आज से जंगल सफारी शुरू, बंगाल टाइगर और एक सींग गैंडा भी देख सकेंगे पर्यटक – News18 हिंदी

 

पातालपानी कैसे पहूचें

एक ब्रॉड गेज ट्रेन या अपने साधन से पर्यटकों को महू से पातालपानी आना होगा, जहां वे फिर हेरिटेज ट्रेन में सवार हो सकते हैं।

 

पातालपानी:- पातालपानी इंदौर के पास है जो एक लोकप्रिय प्राकृतिक आकर्षण है। यहाँ एक झरना है जहाँ 300 मीटर की ऊंचाई से पानी गिरता है। पातालपानी की प्राकृतिक सुंदरता आप का मन मोह लेगी। इस जगह को पिकनिक स्पॉट के लिए भी जाना जाता हैं।

 

टांट्या भील:- टांट्या भील स्टेशन पर हेरिटेज ट्रेन 1 घंटा रुकेगी। क्योंकी सबसे ज्यादा सेल्फी पॉइंट और झरना इस जगह पर हैं। इसलिए इस जगह पर हेरिटेज ट्रेन के रुकने का समय बढ़ा दिया गया हैं।

 

कालाकुंड:- पातालपानी के आसपास के जगह को कालाकुंड कहा जाता है, जहाँ एक कैंपिंग प्वॉइंट भी है। हरी-भरी वादियों के बीच यहां लोग कैंपिंग व पिकनिक का आनन्द उठाने के लिए आते हैं।

 

ऍमपी हेरिटेज ट्रेन से संबधित महत्पूर्ण प्रश्न

 

हेरिटेज ट्रेन कौन सी है?

हेरिटेज ट्रेन पर्यटक स्थल को बढ़ावा देती है।

 

हेरिटेज ट्रेन इंदौर का टिकट प्राइस कितना है?

हेरिटेज ट्रेन इंदौर का टिकट प्राइस एक तरफ के लिए एक व्यक्ति का एसी के लिए 265 रु और नॉन एसी के लिए एक व्यक्ति का 20 रु है।

 

इंदौर में हेरिटेज ट्रेन कौन सी है?

इंदौर में हेरिटेज ट्रेन को इंदौर के पर्यटकीय स्थलों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।

 

भारत में कितनी हेरिटेज टॉय ट्रेनें हैं?

भारत में 5 हेरिटेज टॉय ट्रेनें हैं। जिसमे से 3 हेरिटेज टॉय ट्रेनों को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल किया गया है।

READ THIS POST ALSO :   Siddheshwar Temple Solapur: सौ साल पुराने इस मंदिर की ये है खास बात

 

MP Heritage Train Ticket Price

MP Heritage Train Timings

MP Heritage Train Route

Online Booking Of Heritage Train Indore
Patalpani Heritage Train Ticket Booking
MP Heritage Train Seat Availability
MP Heritage Train Route
IRCTC Heritage Train Booking
Heritage Train Mhow Ticket Price

Mhow Heritage Train Online Booking

Heritage Train Time Table

Heritage Train Mhow Timing

Kalakund Heritage Train

 


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks