साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। देश और दुनिया में दोनों की शादी की खूब चर्चा हो रही है। कोई दुल्हन की लुक की बात कर रहा है, तो कोई डेकोरेशन की। वहीं इस बीच लोग आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में प्रसिद्ध अन्नपूर्णा स्टूडियो के बारे में जानने के इच्छुक हैं, जहां दोनों की शादी संपन्न हुई है। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला वेडिंग वेन्यू बना अन्नपूर्णा स्टूडियो की गिनती सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो में की जाती है। आइए जानते हैं इसके बारे में। (photos from- instagram and wiki commons)

अन्नपूर्णा स्टूडियो कब बना था?

 अन्नपूर्णा स्टूडियो कब बना था?

आज से 48 साल पहले अन्नपूर्णा स्टूडियो की स्थापना की गई थी। बता दें, नागा चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने साल 1976 में इसकी स्थापना की थी। वह एक तेलुगु अभिनेता थे। हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में इस स्टूडियो की स्थापना भारतीय फिल्म स्टूडियो के रूप में की गई थी।

बंजारा हिल्स पर स्थित है ये स्टूडियो

बंजारा हिल्स पर स्थित है ये स्टूडियो

हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो बंजारा हिल्स पर स्थित है। जिसका क्षेत्रफल 22 एकड़ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्टूडियो में अब तक 60 से ज्यादा फिल्मों बनाई गई हैं। टॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्मों की शूटिंग के लिए ये स्टूडियो काफी महत्व रखता है। बता दें, स्टूडियो में बनने वाली पहली फिल्म का नाम सेक्रेटरी (1976) था। वहीं यहां पर जगन्नाथ मंदिर भी है, जो एक प्राचीन मंदिर है, जिसकी काफी मान्यता है।

READ THIS POST ALSO :   Tourist Places In Indore - इंदौर में घूमने की जगह रजवाड़ा पैलेस, लाल बाग, पातालपानी झरना, रालामंडल, खजराना और अन्य स्थल

बंजारा हिल्स की खासियत

बंजारा हिल्स की खासियत

हैदराबाद के बंजारा हिल्स की गिनती शानदार जगहों में की जाती है, जो अपनी ऐतिहासिक जगहों और टेस्टी फूड के लिए जानी जाती है। अगर आप हैदराबाद में हैं और लंबे समय से घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बंजारा हिल्स आ सकते हैं। बता दें, यहां पर आप खासकर सर्दियों के महीनों में कई फेमस टूरिस्ट्स प्लेस एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप यहां पर जलागम वेंगल राव पार्क, कासु ब्रह्मानंद रेड्डी नेशनल पार्क, जीवीके वन मॉल, शिल्पाराम गांव को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

बंजारा हिल्स के पास देखें गोलकोंडा किला

बंजारा हिल्स के पास देखें गोलकोंडा किला

अगर आप ऐतिहासिक किले देखने का शौक रखते हैं तो बंजारा हिल्स आना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। बता दें, यहां पर स्थित गोलकोंडा किला को देखने के लिए काफी टूरिस्ट्स आते हैं। 14वीं शताब्दी में निर्माण हुए इस किले की दीवारें आज भी मजबूत तरीके से खड़ी हैं। बता दें, यहां पर शाम के समय साउंड और लाइट शो होता है, जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगी। आप यहां अपने पार्टनर के साथ भी आ सकते हैं।

कैसे पहुंचे बंजारा हिल्स

कैसे पहुंचे बंजारा हिल्स

बंजारा हिल्स आने के लिए सबसे पहले आपको हैदराबाद आना होगा। बता दें, हैदराबाद आने का सबसे तेज तरीका फ्लाइट का है। हैदराबाद के पास शमशाबाद में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया है। यहां से आप टैक्सी लेकर बंजारा हिल्स तक पहुंच सकते हैं। अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं, तो हैदराबाद रेलवे जंक्शन, सिकंदराबाद रेलवे जंक्शन पर उतर सकते हैं। वहीं कई बड़े शहरों से हैदराबाद सड़क के मार्ग से अच्छे से जुड़ा हुआ है।

READ THIS POST ALSO :   Which Is The Most Visited Place In Uttar Pradesh,सर्दियों में पार्टनर का हाथ पकड़कर पहुंचे उत्तर प्रदेश के शहरों में, सबसे ज्यादा यही जाती है भीड़ - know places to visit in uttar pradesh in winter explore agra varanasi lucknow jhansi

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks