धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी कहे जाने वाली धर्मशाला में पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. पर्यटक क्षेत्र को गुलज़ार कर रहे पर्यटकों का धर्मशाला में आना पर्यटन कारोबारियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है. लेकिन ऐसे में प्रशासन के समक्ष ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन जाता है ऐसे में पुलिस विभाग ने इससे निपटने के लिए विशेष प्लान बनाया है ताकि किसी को कोई समस्या न हो.
क्रिसमस और न्यू ईयर पर मैक्लोड़गंज में होने वाले कार्यक्रमों के लिए कांगड़ा पुलिस की ओर से यातायात की वन-वे व्यवस्था की जाएगी. जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की ओर से इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा. साथ ही यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस की ओर से मैक्लोड़गंज के अलावा अतिरिक्त पुलिस यूनिट भी तैनात की जाएगी.
लागू होगी वन-वे व्यवस्था
मैक्लोड़गंज में हर वर्ष क्रिसमस और नए साल के जश्न को मनाने के लिए जिला सहित बाहरी राज्यों से पर्यटक पहुंचते हैं. इस दौरान धर्मशाला और मैक्लोड़गंज में वाहनों का दबाव भी बढ़ता है. एक साथ वाहनों के पहुंचने से पर्यटन नगरी में जाम की स्थिति बनती है. ऐसे में कांगड़ा पुलिस की ओर से जाम की इस स्थिति से निपटने के लिए वन-वे व्यवस्था को लागू किया जाएगा. इसमें मैक्लोड़गंज की ओर जाने वाले वाहनों को धर्मशाला बाईपास से कैंट होते हुए भेजा जाएगा. वहीं, मैक्लोड़गंज से धर्मशाला की ओर आने वाले वाहनों को वाया खड़ा डंडा रोड से भेजा जाएगा. नड्डी जाने वाहनों के लिए भी वाहनों की संख्या को देखते हुए वाहनों की आवाजाही करवाई जाएगी.
क्या बोले जिला के एएसपी
एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि क्रिसमस और न्यू इयर पर मैक्लोड़गंज के लिए वन-वे व्यवस्था रहेगी. साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए अतिरिक्त एक यूनिट की भी तैनाती की जाएगी. इस मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने सहयोग की अपील की है.
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 17:44 IST
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.