स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ख़ास बात

इस जगह पर यदि आप जाते हैं तो मैं आपको इसके आसपास स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाला हूँ जहाँ पर जाकर आप आनंदित हो उठेंगे।

Places Near Statue of Unity: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी हमारे देश का एक प्रमुख पर्यटक स्थल होने के साथ सैलानियों के लिए अद्भुत आकर्षण है। इस जगह पर दुनिया भर से सैलानी आते हैं और इस जगह के सम्मोहन में खो जाते हैं। इस जगह पर यदि आप जाते हैं तो मैं आपको इसके आसपास स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाला हूँ जहाँ पर जाकर आप आनंदित हो उठेंगे। इन जगहों की प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ ऐतिहासिक महत्व और संस्कृति को भी जान पायेंगे।

Also read: कर्नाटक के प्राचीन तीर्थ एवं पर्यटक स्थल की यात्रा: Karnataka Travel

Places Near Statue of Unity
Sardar Sarovar Dam

सरदार सरोवर बांध स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस बांध को देश का तीसरा सबसे ऊँचा बांध होने का दर्जा प्राप्त है। जिसकी वजह से इस जगह पर देश भर से सैलानी आते हैं। यह बांध बहुत ही खूबसूरत है। जिसकी वजह से अपने यहाँ आने वाले सैलानियों को अनायास ही अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है। इस जगह पर आकर आप घने जंगलों, ख़ूबसूरत पहाड़ों और नदी के किनारे पर टहलने का आनंद ले पाएँगे।

READ THIS POST ALSO :   Sanchi Tourist Places - साँची के पर्यटन स्थल और उदयगिरि गुफाएँ घूमने की सम्पूर्ण जानकारी
Valley of Flowers
Valley of Flowers

इस जगह पर एक फूलों की घाटी भी है जिसे लोग भारत वन के नाम से भी जानते हैं। यह घाटी  नर्मदा नदी के ख़ूबसूरत तट पर 24 एकड़ भूमि पर फैली है। इस वन में लाखों तरह के पेड़ पौधे पाए जाते हैं। जिसकी वजह से देश भर से सैलानी इस जगह पर आते और इस जगह की ख़ूबसूरती को एंजोय करते हैं। इस जगह पर एक बहुत ही ख़ूबसूरत सेल्फ़ी स्पॉट भी बनाया गया है जहाँ पर आप ख़ूबसूरत तस्वीरें खींच सकते हैं।

Cactus and Butterfly Garden
Cactus and Butterfly Garden

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से कुछ ही दूरी पर कैक्टस और तितली उद्यान स्थित है। कैक्टस और तितली उद्यान घूमने आने वाले सैलानियों की नज़र इस जगह पर भी रहती है। इस जगह पर 17 अलग-अलग देशों से लाकर कैक्टस और रसीले पौधे लगाए गए हैं। इस उद्यान में 450 प्रकार से भी कहीं ज़्यादा कैक्टस मौजूद हैं। इस कैक्टस गार्डन में कुल 38 प्रकार की तितलियाँ पाई जाती हैं। इस जगह पर जाकर आप प्रकृति का भरपूर आनंद ले पायेंगे।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अपने यहाँ आने वाले सैलानियों को हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करता है। इस यात्रा के दौरान आप आप स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, नर्मदा नदी, सरदार सरोवर बांध, विंध्य और सापुतारा की पहाड़ियों का मनभावन और सुंदर दृश्य देख सकते हैं। इसके लिए आपको 10 मिनट की हेलीकॉप्टर यात्रा का 2900 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। यह हेलीकॉप्टर सेवा 2018 को शुरू हुई थी। यह हेलीकॉप्टर पांच से सात लोगों को एक बार में ले जाता है।

READ THIS POST ALSO :   Andaman Jail: एक ऐसी जेल , जहाँ कैदी माँगते थे मौत की दुआ
Jungle Safari Statue of Unity
Jungle Safari Statue of Unity

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से कुछ ही किमी की दूरी पर एक पर है जहां पर जंगल सफारी करायी जाती है। इस पार्क में जाकर आप बारह अलग-अलग प्रजाति के मृग, हिरण और जिराफ़ देख सकते हैं। इस जगह पर कई तरह के अजीबो गरीब जानवर भी देखे जा सकते हैं। इस पार्क में लामा, अलपाका, वालबी और दरियाई घोड़े मौजूद हैं। इस जगह पर आपको  बाइसन, गोमेद और गैंडे  भी दिख जायेंगे। यह पार्क स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से लगभग तीन किमी दूर है और 375 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है।


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks