टिकट कैंसिल करना यात्रियों के लिए एक बड़ी परेशानी होती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारतीय रेलवे ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर रिफंड लगभग 5 से 6 दिनों में देता है। ऐसे में अगर किसी यात्री को उन्हीं पैसों से दोबारा दूसरी ट्रेन टिकट बुक करनी है, तो उसे लगभग 1 हफ्ते का इंतजार करना पड़ जाता है। कई यात्री ऐसे भी होते हैं, जो टिकट कैंसिल करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते हैं। वह टिकट कैंसिल तो कर देते हैं, लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता कि रिफंड मिलेगा भी या नहीं।

बता दें कि भारतीय रेलवे अलग-अलग टिकट पर अलग-अलग रिफंड की सुविधा देता है। ट्रेन चलने की तारीख के हिसाब से आपका रिफंड अमाउंट डिसाइड होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको RAC टिकट कैंसिल करने पर मिलने वाले रिफंड की जानकारी देंगे। क्योंकि ट्रेन की RAC सीट अन्य सीट के मुकाबले अलग होती है।

ट्रेन में RAC टिकट क्या होती है?

how much refund will get after rac ticket cancellation

रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) में यात्री ट्रेन में यात्रा तो कर सकते हैं, लेकिन इसमें पूरी सीट पर उनका हक नहीं होता। एक सीट पर 2 लोगों को साथ में बैठकर यात्रा करना पड़ता है। ध्यान रखें कि यह सीट ट्रेन में साइड लोवल वाली होती है। जिसमें 1 सीट पर 2 यात्रियों का हक होता है। लेकिन इस सीट पर यात्री बैठकर यात्रा कर सकते हैं। यह सीट तब कन्फर्म हो जाती है, जब कोई यात्री ट्रेन में अपनी टिकट कैंसिल करता है। यह यात्रा के दौरान भी कन्फर्म हो सकती है।

READ THIS POST ALSO :   Jaipur Travel Guide: चंडीगढ़ से जयपुर तक दोस्तों के साथ 3 दिन का बनाएं ट्रिप प्लान| Budget Trip to Jaipur | Things to do in Jaipur | aipur Travel Cost | chandigarh to jaipur plan 3 days trip under budget with friends

जैसे आप अगर दिल्ली से लखनऊ के लिए यात्रा कर रहे हैं और किसी ने बीच रूट में टिकट कैंसिल की , तो आपकी आधी सीट रास्ते से पूरी कन्फर्म हो सकती है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपका केवल आधी सीट पर ही हक होता है। अगर कैंसिल करते हैं, तो ध्यान रखें कि ट्रेन टिकट कैंसिल रिफंड मिलने में समय लगता है।

इसे भी पढ़ें- वेटिंग टिकट कैंसिल करने के बाद भी नहीं मिला है अब तक रिफंड, तो इस तरह करें शिकायत दर्ज

ट्रेन में RAC टिकट कैंसिल करने पर कितना मिलता है रिफंड

how much refund will get after rac ticket

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि उन्होंने टिकट के लिए पूरे पैसे दिए हैं। ऐसे में अगर उन्हें आधी सीट पर बैठकर यात्रा करने का मौका मिल रहा है, तो क्या रेलवे उन्हें आधा रिफंड देगा? अगर आपके मन में भी यह सवाल है, तो बता दें कि रेलवे द्वारा आरएसी टिकट पर ऐसा कोई नियम नहीं है।

आप अगर ट्रेन में आरएसी टिकट पर आधे सीट के साथ सफर कर लेते हैं, तो इसपर आपको कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। लेकिन अगर आप यात्रा शुरू करने से 2 या 3 दिन पहले टिकट कैंसिल कर देते हैं, तो आपको रिफंड मिल जाएगा। पहले आपको टिकट कैंसिल के दौरान ज्यादा फीस देनी पड़ती थी, लेकिन अगर अब इसमें बदलाव किया गया है। अगर टिकट वेटिंग में है या RAC है, तो आप इसे कैंसिल कर सकते हैं। इसमें आपको केवल 60 रुपये ही कैंसिलेशन चार्ज देना होगा। भारतीय रेलवे के टिकट कैंसिल नियम हर यात्रियों को जानना जरूरी होता है।

READ THIS POST ALSO :   एयरपोर्ट पर पार्क की थी कार, पार्किंग का बिल देख आया चक्कर, गाड़ी की हालत देख उड़ गए होश

इसे भी पढ़ें- ट्रेन में के 3E और 3AC कोच में क्या होता है अंतर, टिकट बुक करने से पहले जान लें पूरी जानकारी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks