Ranikhet : रानीखेत भारत(INDIA)देश के उत्तराखंड राज्य (UTTARAKHAND STATE)में एक सुंदर पहाड़ी क्षेत्र है। रानीखेत (RANIKHET)प्रकृति से रूबरू होने की सबसे बढ़िया जगह है। याद रखें कि रानीखेत को “रानी का मैदान” (GROUND OF QUEEN) भी कहा जाता है, जहां बलूत के पेड़ों और देवदारों ने इस स्थान की सुंदरता को चार चांद लगाया है।
Ranikhet: छुट्टियों में बना लें रानीखेत घूमने का प्लान
यदि आप शहरी जीवन की व्यस्तता से दूर प्रकृति में कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो आज ही रानीखेत (RANIKHET)घूमने का कार्यक्रम बना लें। आपको चारों ओर हरियाली और पहाड़ों की सुंदरता निश्चित रूप से प्रसन्न करेगी। यही नहीं, रानीखेत बजट में घूमने के लिए सबसे अच्छा स्थान है।रानीखेत के घूमने की योजना बनाने से पहले, यहाँ की कुछ दिलचस्प बातें आपको जरूर जान लेनी चाहिए।
History Of Ranikhet Uttarakhand: उत्तराखंड के रानीखेत का इतिहास
अंग्रेजों ने गुमनामी में खोए इस सुंदर हिल स्टेशन को खोज निकाला था। 1869 में, अंग्रेजों ने यहां कुमाऊं रेजीमेंट का मुख्यालय बनाया, जो भारत की गर्मी से बचने के लिए इस स्टेशन का उपयोग करता था। भारतीय सेना (INDIAN ARMY)अब रानीखेत को संभालता है, जो कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर और नागा रेजिमेंट का घर है। रानीखेत का मुख्य शहर बहुत भीड़भाड़ वाला है, लेकिन सैन्य क्षेत्र शांतिपूर्ण है।
पुरानी कहानियों के अनुसार, रानीखेत का जन्म राजा सुखरदेव की पत्नी रानी पद्मिनी ने किया था। रानी एक बार रानीखेत (RANIKHET) देखकर राजा से रुकने के लिए कहा। रानी की बात सुनकर राजा ने यहीं ठहरने का निर्णय लिया और इसे रानीखेत नाम दिया।
READ THIS ALSO:
- Top Tourist Places In India : अप्रैल महीने में परिवार के साथ घूमें भारत की इन 5 सबसे खूबसूरत जगहों पर
- Goa Trip : कम पैसे में 3 दिन का ऐसे करे गोवा घूमने का प्लान
- Goa Beach : गोवा के इन पांच Beach ; से अपने परिवार को रखे दूर, नहीं तो शर्मिंदा होना पड़ेगा
Delhi to Ranikhet : दिल्ली से रानीखेत कैसे जाए
रोड ट्रिप उत्तराखंड राज्य की खूबसूरती को देखने का सबसे अच्छा तरीका है। आप दिल्ली से रानीखेत (DELHI TO RANIKHET) ड्राइव कर सकते हैं, जो 9 घंटे में पूरी होगी। यह मार्ग आपको नैनीताल (NAINITAL) से ले जाएगा, जो सबसे अच्छा है। जाते जाते आप यहां कुछ समय तक नैनी झील (NAINITAL LAKE)में बोटिंग कर सकते हैं। तुम भी जिम कॉर्बेट में जंगल सफारी (JIM CORBET JUNGLE SUFFARI) कर सकते हो।
Things To Do In Ranikhet: रानीखेत मे क्या क्या करे?
रानीखेत उत्तराखंड राज्य का एक छोटा पहाड़ी शहर है, जहां बहुत से देखने लायक स्थान और मंदिर हैं। 700 साल पुराना झूला देवी मंदिर भक्तों के लिए हर हफ्ते खुला रहता है। दूसरी ओर, भारतीय राष्ट्रीय सेना मनकामेश्वर मंदिर को संभालता है और पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। फिर उत्तराखंड के कुमाऊं पर्वतों (Kumaon Himalaya )के ऊपर हैदाखान बालाजी मंदिर है, जहां से नंदा देवी पहड़ोंकी की चोटियाँ देख सकते हैं।
शीतलखेत, रानीखेत से लगभग एक घंटे की दूरी पर स्थित है, प्रकृति के अन्य सुंदर दृश्यों को देखना चाहते हैं तो यहां जाना चाहिए। रानीखेत में उपट कालिका नामक गोल्फ कोर्स भी है, जहां एंट्री 150 रुपए है। 9 होल गोल्फ कोर्स एशिया का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स है, इसलिए आप यहां कुछ समय बिता सकते हैं अगर आप इस खेल में रुचि रखते हैं।
तो दोस्तों यह रही रानीखेत (RANIKHET) के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी। उम्मीद है इस जानकारी को पढ़कर आप रानीखेत के लिए अपने आने वाली ट्रिप को जरूर प्लान करेंगे।
अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो आप अपने फैमिली रिश्तेदारों के साथ इस आर्टिकल को जरूर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के ऊपर शेयर कीजिएगा। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट(https://makematrip.com) को जरूर सब्सक्राइब कीजिएगा।
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.