Sagar Travel Destination: सागर के लाखा बंजारा झील का सौंदर्यकरण कार्य पूरा होने के बाद, चकराघाट ने एक नए डेस्टिनेशन प्वाइंट के रूप में अपनी पहचान बना ली है. अब शहरवासियों के लिए यह जगह फोटोशूट कराने का आदर्श स्थल बन गई है. खासकर युवाओं के लिए यह एक आकर्षक स्थान बन गया है, जहाँ प्री-वेडिंग शूटिंग के लिए कपल्स भी आ रहे हैं. यहां की खूबसूरती को देखकर ऐसा लगता है मानो यमुना जी ऋषिकेश जैसी फीलिंग मिल रही हो.
आकर्षण का केंद्र
चकराघाट के घाटों की खूबसूरती को देखकर लोग इसे बनारस या महेश्वर के घाटों के समान मानने लगे हैं. यहां नवग्रह छतरियां, जो राजस्थानी रजवाड़ों का लुक दे रही हैं, खास आकर्षण का केंद्र बन गई हैं. घाटों पर किया गया लाल पत्थर का कार्य एक अलग छटा बिखेरता है, और यही वजह है कि यहां फोटोशूट कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
सागर तालाब के चारों ओर फैले शानदार दृश्य जैसे कि एलिवेटेड कॉरिडोर, नजरबाग, किला चकरा घाट, गणेश घाट, संजय ड्राइव रोड, क्रूज और नाव की सवारी का आनंद लोग ले रहे हैं. इन नजारों के साथ-साथ प्री-वेडिंग शूटिंग की भी बाढ़ आई है, जो इस क्षेत्र की सुंदरता को और बढ़ा रही है.
समय और पैसे की बचत
फोटोशूट करने आई प्राची ने कहा, “पहले हमें गढ़ पहरा, राजघाट, राहतगढ़ और आबचंद जैसी दूर-दूर की जगहों पर जाना पड़ता था. यह समय और पैसे की बर्बादी होती थी. लेकिन अब चकराघाट पर आकर हमें दोनों चीजों में बचत हो रही है.”
सौंदर्यकरण का कार्य
सागर तालाब का सौंदर्यकरण पिछले 5 वर्षों से चल रहा है, जिसमें लगभग 92 करोड़ रुपए की लागत आई है. इस कार्य के अंतर्गत घाटों का पुनर्निर्माण किया गया है. इनकी सुंदरता के लिए अलग-अलग प्रयास किए गए हैं. वर्तमान में ये प्रयास सफल होते नजर आ रहे हैं, लेकिन भविष्य में इनकी टिकाऊपन को लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता.
Tags: Local18, Sagar news, Travel
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 13:57 IST
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.