पहाड़ों पर सेल्फी लेते समय बरतें ये सावधानियां
इन दिनों पहाड़ों पर सेल्फी लेते हुए कई लोगों के साथ दुर्घटनाएं हो रही हैंI ऐसे में जरूरी है कि आप जब पहाड़ों पर घूमने जाएँ तो सेल्फी लेते समय जरूरी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखेंI
Selfies precautions in the mountains: जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं तो वहां खूब सारी फोटो क्लिक करवाना पसंद करते हैंI हम फोटो क्लिक करवाने में इतने ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि अपनी सुरक्षा को भी अनदेखा कर देते हैं और अपनी गलती के कारण हादसे का शिकार हो जाते हैंI ऐसी ज्यादतर समस्या पहाड़ी इलाकों में देखने को मिलती हैं, क्योंकि वहां सुहावने मौसम और वहां की खूबसूरती के बीच हमें कुछ ध्यान ही नहीं रहता हैI इन दिनों पहाड़ों पर सेल्फी लेते हुए कई लोगों के साथ दुर्घटनाएं हो रही हैंI ऐसे में जरूरी है कि आप जब पहाड़ों पर घूमने जाएँ तो सेल्फी लेते समय 5 जरूरी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखेंI
Also read: सेल्फी लेने के लिए अपनाये ये आसान 15 टिप्स
फोटो की बजाए आस-पास की जगहों पर ध्यान दें
अक्सर ऐसा होता है कि पहाड़ी इलाकों में सेल्फी खींचते के दौरान पैर फिसलने के कारण लोग खाई में गिर जाते हैंI ऐसे में आपको हमेशा ही पहाड़ी इलाकों में फोटो क्लिक करने से पहले आस-पास की जगहों को अच्छी तरह से देखना चाहिए, साथ ही बहुत ज्यादा जोखिम वाले फोटो क्लिक करवाने से बचना चाहिएI
खतरे वाले स्थानों पर जाने से बचें
पहाड़ी इलाकों में कई स्थान ऐसे होते हैं, जहाँ पर उस स्थान के खतरे के बारे में बोर्ड पर लिखा होता हैI आप अपनी यात्रा के दौरान उन बातों को कभी भी अनदेखा करके जोखिम उठाने की कोशिश ना करेंI
खाई या ढ़लान पर खड़े होकर सेल्फी ना खीचें
कभी भी आप पहाड़ी इलाकों में खाई या फिर ढ़लान के पास की जगहों पर खड़े होकर सेल्फी ना खीचेंI अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके साथ कब हादसा हो जाए और आप बुरी तरह से जख्मी हो जाए, आपको पता भी नहीं चलेगाI हमेशा कोशिश करें कि ढ़लान वाली जगहों से दूर हटकर ही सेल्फी खीचेंI
सेल्फी स्टिक का करें इस्तेमाल
पहाड़ों पर सेल्फी लेते समय सुरक्षित रहने के लिए आप फोटो क्लिक करने के लिए हमेशा सेल्फी स्टिक का इस्तेमाल करेंI इसके इस्तेमाल से आपको सारा नजारा कैप्चर करने में आसानी होगी और आपको बहुत ज्यादा किनारों पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगीI इसलिए जब भी पहाड़ों पर घूमने के लिए जाएँ तो सेल्फी स्टिक साथ में जरूर लेकर जाएँI
जूते- चप्पलों के चुनाव में बरतें सावधानियां
जब आप पहाड़ों पर घूमने के लिए जाती हैं तो वहां आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं, ताकि आपकी पिक्चर अच्छी आएI लेकिन पिक्चर के चक्कर में आप अपनी सुरक्षा को बिलकुल भी अनदेखा ना करेंI आप पहाड़ों पर घूमने के लिए जाएँ तो हील वाली सैंडल या फिसलने वाले जूते-चप्पल पहनने से बचेंI आपको पता नहीं होगा, लेकिन इस तरह के जूते व चप्पलों में सेल्फी लेते समय फिसलकर गिरने का खतरा बना रहता हैI इसलिए पहाड़ों पर घूमने के दौरान अपने जूते-चप्पलों के चुनाव पर खास ध्यान दें और कोशिश करें कि हमेशा अच्छी क्वालिटी के फुटवियर का ही चुनाव करें, ताकि आप घूमने का पूरा आनंद ले सकें और आपके साथ किसी तरह का कोई हादसा ना होI
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.