Airport News: पहले कजाखस्तान में हुए प्लेन क्रैश में 38 लोगों की मौत, फिर साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेजू एयरलाइंस की फ्लाइट 7C-2216 के क्रैश में 179 पैसेंजर-क्रू की मौत. इसी बीच, अमेरिका के लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट से सामने आई खबर ने सभी के रोंगटे एक बार फिर खड़े कर दिए हैं. यह खबर उड़ान भरने को तैयार दो एयरक्राफ्ट्स के आमने सामने आने की घटना से जुड़ी थी.
दरअसल, लॉज एंजिल्स एयरपोर्ट पर दोहपर के करीब 4:30 बजे रहे होंगे. एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टेकऑफ की इजाजत मिलने के बाद अटलांटा के लिए निर्धारित डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL-471 ने रोल ऑन कर दिया था. डेल्टा एयरलाइंस का एयरक्राफ्ट अपनी पूरी रफ्तार पकड़ चुका था, तभी एटीसी की नजर सामने से आ रही लाइम एयर की चार्टर्ड फ्लाइट 563 पर गई. यह फ्लाइट भी तेजी से रनवे की तरफ बढ़ रही थी.
रन-वे की तरफ एक साथ बढ़ रहे थे दोनों विमान
एटीसी ने देखा कि लाइम एयर का एयरक्राफ्ट तेजी से उसी दिशा में सामने की तरफ बढ़ रहा था, जिस दिशा से डेल्टा एयरलाइंस के एयरक्राफ्ट को टेकऑफ होना था. यह देखते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल में मौजूद सभी लोगों के हाथ पैर फूल गए. ऐसा लगा कि कुछ पलों के अंतराल में दोनों एयरक्राफ्ट आपस में भिड़ने वाले हैं. तभी एटीसी कंट्रोल में मौजूद एक कंट्रोलर ने तेजी से चिल्लाते हुए कहा.. Stop… Stop… Stop…
चंद सेकेंड के अंतराल से बचा बड़ा हादसा
गनीमत रही कि समय रहते लाइम एयर के पायलट ने एटीसी के इस इंस्ट्रक्शन को सुन लिया और अपने एयरक्राफ्ट के ब्रेक लगा दिए. चंद सेकेंड के अंतराल में डेल्टा एयरलाइंस का प्लेन हवा में उड़ गया और इसके बाद सभी ने राहत की सांस दी. आपको यहां बता दें कि लाइम एयर के इस एयरक्राफ्ट को गोंजागा यूनिवर्सिटी ने बुक किया था और इसमें यूनिवर्सिटी की पूरी बास्केटबॉल टीम मौजूद थी.
प्लेन में मौजूद थी यूनिवर्सिटी की बास्केटबॉल टीम
वहीं इस घटना को लेकर एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि लाइम एयर का एम्ब्रायर E135 एयरक्राफ्ट गोंजागा यूनिवर्सिटी की बास्केटबॉल टीम को लेकर रनवे की तरफ बढ़ रहा था. एयरक्राफ्ट ने होल्ड बार्स की सीमा से बाहर जाता देख एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों ने पायलट्स को रुकने का निर्देश दिया था. वहीं, डेल्टा एयरलाइंस की अटलांटा जा रही फ्लाइट बिना किसी देरी के अपने गंतव्य के लिए उड़ान भर गई थी.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 16:52 IST
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.