Thailand Visa On Arrival : थाईलैंड को शादी के बाद हनीमून या बैचलर पार्टी के लिए हर कोई जाना चाहता है। थाईलैंड देश घूमने के लिहाज से बहुत ज्यादा सस्ता है। 70 हजार रुपये से भी कम में आप लोग इस सुंदर देश को घूम सकते हैं। लेकिन आज तक, पर्यटकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती वीजा ( Visa ) थी । इसके लिए आपको एक महीने पहले आवेदन करना पड़ता था । या फिर वीजा ऑन अराइवल  ( Thailand Visa On Arrival For India ) की सुविधा लेनी पड़ती थी।

people on ship traveling on water beside land in Thailand
people on ship traveling on water beside land in Thailand

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा; भारतीय अब बिना वीजा (Thailand Visa On Arrival ) के थाईलैंड जा सकते हैं। अब आपके थाईलैंड जाने के लिए कोई वीजा (Thailand Visa On Arrival )की जरूरत नहीं लगती है। थाईलैंड की सरकार ने कहा कि भारत और ताइवान से आने वालों के लिए यात्रियों के लिए वीजा आवश्यकताओं में कमी कि है। खबर है कि ये छूट इस साल मई 2024 तक दी जाएगी।

Documents Required For Thailand Visa On Arrival : थाईलैंड वीजा के लिए आवश्यक बातें

Thailand Visa On Arrival
Thailand Visa On Arrival

विजा ऑन अराइवल (Thailand Visa On Arrival )लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार है!

  • आप सिर्फ पर्यटन हेतु Tourist Visa ही विजा ऑन अराइवल (Thailand Visa On Arrival )ले सकते हैं।
  • आपके पास आपका ओरिजिनल पासपोर्ट होना चाहिए और जिसकी वैलिडिटी Validity कम से कम एक महीने की होनी चाहिए।
  • पासपोर्ट में काम से कम दो या तीन पेज खाली Empty होने चाहिए
  • थाईलैंड में रहने के लिए आपके पास कोई भी होटल बुकिंग अपार्टमेंट बुकिंग या हॉस्टल बुकिंग की कॉपी होनी चाहिए।
  • आपके पास एक Valid रिटर्न टिकट होना बेहद जरूरी है। अगर आप थाईलैंड से किसी तीसरे देश जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास उसे देश का वीजा (Thailand Visa On Arrival )और फ्लाइट टिकट होनी चाहिए।
  • अगर आप थाईलैंड से कंबोडिया, लाओस, मलेशिया (सिंगापुर के रास्ते सहित), म्यांमार और अन्य देशों तक ट्रेन या बस से यात्रा करके थाईलैंड से बाहर जाना चाहते हो तो यह मान्य नहीं होगा।
  • थाईलैंड से बाहर जाने के लिए आपके पास एक वैध फ्लाइट का टिकट ही होना जरूरी है।
  • यह भी साबित करना होगा कि थाईलैंड में प्रवेश करते वक्त आपके पास कम से कम 10,000 THB (प्रति व्यक्ति) और 20,000 THB (प्रति परिवार) इतनी राशि आपके पास है।
  • पहले जिस तरह से 2,000 THB की फीस देनी पडती थी अब वह नहीं देनी पड़ेगी।
READ THIS POST ALSO :   Russian Visa For Indians(E-Visa) : जानें आवेदन कैसे करें,जरूरी दस्तैवज और शुल्क

Best Time To Travel Thailand :थाईलैंड जाने का सबसे अच्छा समय

blue and beige pagoda tower beside forest in thailand

थाईलैंड जाने का सबसे अच्छा समय नवंबर और अप्रैल की शुरुआत में होता है, जब तापमान 29 से 34 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। वैसे देखा जाए तो थाईलैंड की यात्रा आप कभी भी कर सकते हैं। थाईलैंड एक बहुत ही सुंदर देश है और इसको एक्सप्लोर करने के लिए आपको किसी भी मौसम में जाना चाहिए। हर एक मौसम का अपना-अपना एक अलग मजा होता है।

READ THIS ALSO :

Things To Do In Thailand:थाईलैंड में करने के लिए चीजें

Bngkok Market
Bngkok Market

आप बैंकोक में चाटुचक मार्केट घूम सकते हैं। आप आसानी से यहाँ से एंटीक ज्वेलरी, कपड़े और घर की सजावट का सामान खरीद सकते हैं।आप बैंकॉक में क्रम के ऊपर डिनर करने का प्लान बना सकते हैं। यह एक बहुत ही खास और शानदार पल होगा आपकी जिंदगी में।

बैंगकॉक में थाई मसाज को कोई कैसे भूल सकते है, थाई मसाज के लिए यहां कई ठिकान प्रसिद्ध हैं। थाईलैंड के थाई मसाज पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है।

Thai massage
Thai massage

ये संभव नहीं है कि आप थाईलैंड जाएं और फुकेत Phuket नहीं घूमें। फुकेत में कई सुंदर सुंदर द्वीप हैं। जैसे कि जेम्स बॉन्ड   आइलैंड, फि फि आयलैंड । यह आइलैंड दुनिया के सबसे बेस्ट ठिकानों में से माने जाते हैं।
फुकेट गए हो और वहां की नाइट लाइफ को अपने एंजॉय नहीं किया तो फिर आपने फुकेट आकर कुछ नहीं किया। बैंकॉक की तरह यहां भी नाइटलाइफ बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। यहां का पतंग बीच इसके लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। बांग्ला रोड पर आप यहां की नाइट पार्टी को भी एंजॉय कर सकते हैं।

READ THIS POST ALSO :   Pakistan Visa For Indians : अब आप भी जा सकते हैं पाकिस्तान ! जानिये कैसे मिलता है वीजा और कितने दिनों के लिए?

यहां पर ढेर सारी शॉपिंग की दुकानें हैं, होटल है , बार है ओर मस्ती में डूबने के लिए Patong बीच की लहरों में आप अपने आप को झोंक सकते हैं

How To Reach Thailand :थाईलैंड कैसे पहुंचे?

Thailand By Flight
Thailand By Flight

हवाई यात्रा से: By Flight

थाईलैंड में दो प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं: बैंकॉक और फुकेत। ये सभी देशों से अच्छे से जुड़े हैं। थाईलैंड से सभी एयरलाइन्स एशिया में उड़ान भरती हैं। इसलिए विमानोकी की कोई कमी नहीं है। क्राबी, कोह समुई, चियांग माई और हाट याई अन्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। फ्लाइट इन्हें दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से जोड़ती है। थाई एयरवेज थाईलैंड का सबसे बड़ीराष्ट्रीय विमान कंपनी है, इसके बाद बैंकॉक एयरवेज आता है।


रेलमार्ग से: By Train

थाईलैंड के बटरवर्थ और मलेशिया के कुआलालंपुर के बीच एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय ट्रेन सेवा है, जो सिंगापुर तक पहुंचती है। रेलयात्रा अच्छी नहीं है क्योंकि इसमें लगभग 48 घंटे लगते हैं और आपको दो बार ट्रेनें बदलनी पड़ती है।

तो देर किस बात की कि अभी थाईलैंड का वीज़ा (Thailand Visa On Arrival )ले और निकल पड़े थाईलैंड के लिए

WATCH THIS STORY :

Goa Beach : सिर्फ हनीमून कपल्स के लिए है गोवा के ये सबसे खूबसूरत 5 बीच
Goa Beach : सिर्फ हनीमून कपल्स के लिए है गोवा के ये सबसे खूबसूरत 5 बीच

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Scroll to Top