गोड्डा. नए साल को लेकर अगर आप कोई खूबसूरत स्थान घूमने के लिए तलाश रहे है. तो आप गोड्डा के सुंदर डेम आ सकते है. जहां का खूबसूरत दृश्य और स्वच्छ वातावरण आपको एक अलग और अनोखा अनुभव प्रदान करेगा. नए साल को लेकर दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ही लोग वन भोज करने के लिए अपने दोस्तों परिवारों और रिश्तेदारों के साथ पहुंचने लगे है. जहां सिर्फ गोड्डा और झारखंड ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से लोग घूमने और पिकनिक मनाने के लिए पहुंच रहे है.
टापू जैसा अनुभव
गोड्डा के सुंदरडेम घूमने आए अनिल कुमार ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से यहां घूमने के लिए आर हुए है. जहां उनको यहां का आलौकिक दृश्य खूब पसंद आ रहा है. वही इस ठंड के दिनों में डेम के दूसरे छोर में दिख रहा कोहरे का दृश्य उन्हें ऐसा अनुभव दे रहा है, मानो आप किसी टापू में बैठे हो.
वहीं उड़ीसा के आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जगह घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह है. लेकिन सरकार को यहां इस जगह पर पर्यटन स्थल के रूप में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, थोड़ी बहुत सुविधा अगर सरकार यहां कर दे तो राजस्व वृद्धि के साथ-साथ या एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकता है.
स्थानीय ने बताया
वहीं सुंदर डेम कमें स्थानीय रमेश हेंब्रम ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां कि प्राकृतिक सुंदरता एक अद्भुत नमूना है. यह स्थान पूरे साल पर्यटकों को आकर्षित करता है, लेकिन विशेष रूप से नए साल के दिन यहां की रौनक देखते ही बनती है. 1 जनवरी को इस डैम के चारों ओर हजारों लोग पिकनिक मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं.
दूर-दूर से प्राकृतिक दृश्य का आनंद लेने पहुंचते हैं लोग
गोड्डा जिले के अलावा, पाकुड़, साहिबगंज, देवघर, दुमका, और यहां तक कि बिहार के भागलपुर और बांका जिलों से भी लोग इस खूबसूरत जगह का आनंद लेने पहुंचते हैं. डैम का हमेशा पानी से भरा रहना और इसके चारों ओर फैले छोटे-छोटे पत्थरों के टीले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. ये टीले सेल्फी लेने के लिए भी एक पसंदीदा स्थान बन गए हैं.
Tags: Best tourist spot, Godda news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 21:01 IST
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.