ट्रेन से सफर करना होता है, तो टिकट लेना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो जुर्माना भी भरना पड़ता है। ट्रेन टिकट लेने के लिए कई लोग रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पहुंचते हैं, तो कई irctc अकाउंट से भी टिकट काटते हैं।
जिनके पास IRCTC अकाउंट होता है वो घर बैठे-बैठे आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर लेते हैं। कई लोग अपने IRCTC अकाउंट से दूसरों के लिए भी ट्रेन टिकट बुक करते हैं।
लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि अपने IRCTC अकाउंट से कितने लोगों के लिए टिकट ले सकते हैं या फिर अपने अकाउंट से दूसरों के लिए टिकट बुक करने के क्या नियम है? तो फिर आपका जवाब क्या होगा?
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या अपने IRCTC अकाउंट से दूसरों के लिए टिकट काटना सही या नहीं। इसके अलावा, यह भी बताएंगे कि अपने अकाउंट से कितना टिकट काट सकते हैं।
पर्सनल IRCTC अकाउंट से टिकट बुक करने के नियम
पर्सनल IRCTC अकाउंट से टिकट बुक करने के नियम के बारे में बात की जाए तो irctc से टिकट बुक करने के लिए कुछ गाइडलाइंस है। रेलवे लर मुताबिक कोई भी व्यक्ति अपने पर्सनल यूजर अकाउंट से दोस्त, परिवार या अन्य रिलेटिव के लिए टिकट की बुकिंग कर सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल में भी सोशल मीडिया पर खबर चल रही थी कि अपने पर्सनल यूजर अकाउंट से किसी अन्य के लिए कोई टिकट लेता है, तो जेल जा सकता है। हालांकि, दूसरों के लिए टिकट लेने से पहले उसके बारे में आपको पता होना चाहिए या किसी अनजान व्यक्ति के लिए टिकट नहीं लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:General and Platform Tickets: घर बैठे ऐसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं प्लेटफार्म टिकट के साथ-साथ जनरल कोच का भी टिकट
IRCTC पर्सनल अकाउंट से टिकट लेकर बेचना गलत
The news in circulation on social media about restriction in booking of etickets due to different surname is false and misleading. pic.twitter.com/jLUHVm2vLr
— Spokesperson Railways (@SpokespersonIR) June 25, 2024
अगर आप पर्सनल यूजर अकाउंट से टिकट लेकर आप किसी अन्य को बेचते हैं, तो फिर मुसीबत में फंस सकते हैं। रेवले नियम के तहत अगर कोई पर्सनल अकाउंट से टिकट लेकर बेच रहा है, तो उसे जुर्माना के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है।
जी हां, अगर आप अपने अकाउंट से टिकट लेकर बेचते हैं, तो पकड़े जाने पर रेलवे एक्ट, 1989 के सेक्शन 143 के मुताबिक आपके ऊपर जुर्माना लग सकता है या जेल भी जा सकते हैं।
IRCTC पर्सनल अकाउंट से कितना टिकट ले सकते हैं
यह आपके मन में जरूर सवाल उठा रहा होगा कि एक व्यक्ति अपने पर्सनल IRCTC अकाउंट से कितना टिकट ले सकता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे के मुताबिक किसी व्यक्ति का अकाउंट आधार कार्ड से नहीं जुड़ा हुआ था, तो वो महीने में सिर्फ 12 टिकट ही बुक कर सकते हैं। वहीं, अगर व्यक्ति का अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है, तो वो महीने में 24 ट्रेन टिकट बुक कर सकता है।
इसे भी पढ़ें:General Ticket Booking App: इन टिप्स की मदद से घर बैठे बुक करें जनरल टिकट, आसान हो जाएगा सफर
IRCTC अकाउंट टिकट बुक करने का टाइम
अगर आप पर्सनल irctc अकाउंट से तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो सुबह 10 बजे एसी के लिए और 11 बजे नॉन-एसी का टिकट कर सकते हैं। इसके अलावा आप रात के 12:20 बजे से लेकर रात 11:30 तक टिकट बुक कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
Discover more from MakeMaTrip
Subscribe to get the latest posts sent to your email.