अंबोली महाराष्ट के दक्षिण में स्थित के बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है।
यह जमीन से करीब 690 मीटर ऊंचाई पर स्थित है।
मानसून के मौसम में घूमने के लिए यह एकदम बेस्ट जगह है।
इसलिए यहां पर्यटकों की संख्या काफी ज्यादा होती है।
यह झरना कई अन्य झरनों से घिरा हुआ है,जिसके कारण यह और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है।
चारों तरफ हरियाली और गिरता हुआ पानी, यह नजारा यकीनन आपका मन मोह लेगा।
यहां आप अपने पार्टनर के साथ घंटों बैठ सकते हैं।
सावंतवाड़ी और गोवा के पास होने से वायु, रेल व सड़क द्वारा आप आसानी से अंबोली पहुँच सकते हैं।
आख़िर क्यों है देहरादून का पलटन बाज़ार सबसे सस्ता बाज़ार
READ NEXT STORY