सोचिए कि आप एक पहाड़ी स्थान पर हैं और आपके चारों ओर पहाड़ हैं।

जब आप अपनी आंखें बंद करते हैं, आपको ठंडी हवा का स्पर्श महसुस होता हो

उस समय आपको ऐसा लगेगा कि आप एक सपना देख रहे हैं।

वादियों में खूबसूरत फूल और बर्फ से ढंकी पहाड़ियों की चोटियां देखना किसे अच्छा नहीं लगता

आप ऐसे नजारों के बीच कुछ समय बिताना चाहते हैं तो कश्मीर की अरु वैली जाना चाहिए।

अगर आप कश्मीर की असली खूबसूरती देखना चाहते हैं तो आपको अरु वैली जैसे स्थानों पर जाना चाहिए।

श्रीनगर गुलमर्ग की तरह ये ज्यादा प्रसिद्ध तो नहीं है मगर अरु घाटी उससे भी ज्यादा खूबसूरत है

अरु वैली आपको बॉलीवुड के खूबसूरत नजारे की तरह लगती है

यहाँ की खूबसूरती देखना चाहते हैं तो जुलाई से सितंबर के बीच गर्मियों में जाना चाहिए।

श्रीनगर से अरु वैली 102 किमी दूर है। 

NEXT STORY :घूमना चाहते हो विदेश तो इन 5 देशों की यात्रा है सबसे सस्ती