जम्मू कश्मीर धरती का स्वर्ग है इसमें कोई शक नहीं है

और स्वर्ग के दर्शन करना हर कोई चाहेगा

वैसे तो सारा जम्मू कश्मीर बहुत ज्यादा खुबसूरत है मगर..

कुछ जगह ऐसी है जिन्हे हमें अपनी जम्मू कश्मीर की यात्रा पर अवश्य देखना चाहिए

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम से लगभग 15 किमी दूर बेताब वैली बेहद ही सुंदर है।

आपको यह भी बता दें कि बेताब घाटी पहलगाम और चंदनवाड़ी के बीच स्थित है,

बेताब घाटी इतनी ख़ूबसूरत है कि इसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है

जब वैली बर्फबारी में सफेद चादर से ढकी होती है, तो वह और भी सुंदर दिखाई देती है।

बेताब वैली के आसपास ऐसे कई सुंदर स्थान हैं कि एक बार जाकर आप किसी विदेशी जगह को भूल जाएंगे।

बेताब वैली से लगभग 18 किमी की दूरी पर अरु वैली घूमने का एक अच्छा स्थान है।

NEXT STORY : उत्तराखंड की इस जगह को मिनी कश्मीर समझकर जा रहे हैं लोग, खूबसूरती ऐसी स्विट्जरलैंड भी हो जाए फेल