आख़िर क्यों गोवा का ये बीच सिर्फ कपल्स की है पसंद

यदि आप शांत माहौल और प्राइवेसी की तलाश में हैं तो, इसी बीच पर आकर आपकी तलाश खत्म हो जाएगी।

इस बीच को हनीमून बीच (Honeymoon Beach) के नाम से भी जाना जाता हैं।

जी हां हम बात कर रहे हैं गोवा के सबसे खास बटरफ्लाई बीच की

इसी बीच को तितली बीच भी कहा जाता है

डॉल्फिन स्पोटिंग को देखने के लिए बटरफ्लाई बीच एक आदर्श स्थान है। क्योंकि यहां आने वाले पर्यटकों की तादाद अन्य बीचों के मुकाबले कुछ कम होती हैं

यदि आप फोटोग्राफी (Photography) के शौकीन हैं, तो आपको गोवा के बटरफ्लाई बीच पर एक बार जरूर जाना चाहिए।

– जैसा की हमने आपको पहले ही बताया हैं कि बटरफ्लाई बीच एकान्त में हैं इसलिए आप अपने साथ खाने-पीने की व्यवस्था करके जाए।

– जैसा की हमने आपको पहले ही बताया हैं कि बटरफ्लाई बीच एकान्त में हैं इसलिए आप अपने साथ खाने-पीने की व्यवस्था करके जाए।

यदि आप गोवा के प्रसिद्ध बटरफ्लाई बीच पर घूमने जा रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि यहां आपको कोई एंट्री फीस नही देनी हैं

यकीन नहीं होगा कजाकिस्तान के अल्माटी में आप ये भी कर सकते हैं

READ NEXT STORY