आप सभी को पता है कि अंग्रेज़ लोगो ने हम भारतीयों पर सदियों तक राज किया है

अभी हमें आजादी मिलके भी 70 साल से ज्यादा हो चुके हैं

बेशक हमें ये कताई पसंद नहीं है कि उन लोगों ने हम पर सालों तक राज किया

मगर ऐसी एक बात है उनकी जो आज भी हमें बेहद पसंद है

हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के डलहौजी छोटे शहर की

डलहौजी अपने प्राकृतिक नजारों, फूलों, घास के मैदान, तेज प्रवाह वाली नदियों, शानदार धुंध के पहाड़ों से घिरा हुआ है।

ब्रिटिश लोग हनीमून मनाने इस छोटे शहर को बहुत ज्यादा पसंद करते थे

कपल्स के लिए डलहौजी में देखने के लिए मुख्य स्थानों में से एक खज्जियार है।

डलहौजी में माल रोड घूमने का अपना अलग ही मजा है। आप अपने पार्टनर के साथ माल रोड घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं

चंबा जिले में स्थित चमेरा झील, डलहौजी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में गिना जाता है 

READ NEXT STORY

Passport Seva: ख़ुशख़बर ! अब मिलेगा सिर्फ 5 दिन में पासपोर्ट