धनौल्टी उत्तराखंड का एक छोटा मगर खूबसूरत शहर है जो मसूरी से 62 किमी दूर है।

Dhanaulti Hill Station  पहुंचने के लिए पहले आपको  Mussoorie मॉल रोड पर जाना होगा,जहां से 1 घंटे का रास्ता है

यह पहाड़ी ठिकान  समुद्र तल से लगबग बाविसो मीटर की ऊंचाई पर है।

इस हिल स्टेशन पर आते ही आपको एक अलग तरह की शान्ति मिलती है।

इस यात्रा में कम से कम दो से तीन दिन लगेंगे, जिसे आप अगले  वीकेंड पर जा सकते है।

13 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ इको पार्क (Eco Park) पार्क देवदार के पेड़ों और ओक के पेड़ों से घिरा हुआ है।

धनौल्टी में आसपास  खेतों में आप कैंपिंग भी कर सकते हैं

कैंपिंग क्षेत्रों में सही Rate में किराए पर Tent आसानी से मिल जाएंगे

धनौल्टी जाने के लिए आपको पहले देहरादून पहुंचना पड़ेगा

देहरादून से धनौल्टी की दूरी 38 किमी है।Delhi से Dhanaulty की दूरी 298 किमी है।

NEXT STORY : शिमला मनाली से उब गए हो तो उत्तराखंड की ये जगह आपको स्वर्ग जैसा आनंद देगी