गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर ऐसा क्या है जिसके मुरीद है आनंद महिंद्रा !

भारतीय रेलवे समाज के सभी वर्गों की उम्‍मीदों, अपेक्षाओं और जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ करता रहता है.

अब गुवाहाटी रेलवे स्‍टेशन पर खुले एक टी-स्‍टॉल की वजह से फिर रेलवे चर्चा में है.

इसी रेलवे स्टेशन पर एक नया टी स्टॉल बना है जिसकी प्रशंसा महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी की है

जी हां इसी रेलवे स्टेशन पर बना है एक  ट्रांस टी-स्‍टॉल (Trans Tea Stall)

इस ट्रांस टी-स्‍टॉल को ट्रांसजेंडर समुदाय चलाएगा. गुवाहाटी के भारत के पहले ट्रांस टी-स्‍टॉल को भी दो ट्रांसजेंडर ही चलाएंगे.

इस ट्रांस टी-स्‍टॉल को ट्रांसजेंडर समुदाय चलाएगा. गुवाहाटी के भारत के पहले ट्रांस टी-स्‍टॉल को भी दो ट्रांसजेंडर ही चलाएंगे.

ट्रांस टी स्टॉल गुलाबी रंग का है. यह टी स्टॉल ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन (All Assam Transgender Association) के संरक्षण में शुरू किया गया है.

ट्रांस टी स्टॉल रेलवे स्टेशन के अन्य स्टॉल्स की तरह ही है. फर्क यही है कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग ही इसका संचालन करेंगे.

कुल्लू मनाली जाने की जरूरत नहीं, आप ये सब यहां भी कर सकते हैं

READ NEXT STORY