कौसानी (KAUSANI) हिमालय में है और उत्तराखंड (UTTARAKHAND)के कुंमाऊ क्षेत्र में है।
आइए जानते हैं कि आपको अपना वीकेंड कौसानी (KAUSANI) ही बिताना चाहिए क्यों।
कौसानी दिल्ली के करीब सबसे खूबसूरत डेस्टीनेशन्स में से एक है जो दिल्ली से बस 412 किमी है।
निसर्ग प्रेमियों के लिए कौसानी(KAUSANI) एक वरदान है। यहां आप गुफाओं और रूद्रधारी फॉल्स (RUDRADHARI FALLS)का आनंद ले सकते हैं।
कौसानी में कैंपिंग (CAMPING)करने का भी मौका है। यहां आप अपनी जरूरतों से समझौता किए बिना प्रकृति की सुदंरता का अनुभव कर सकते हैं