मसूरी घुमना किसे अच्छा नहीं लगेगा

हर साल लाखो लोग मसूरी घुमने आ जाते हैं

मगर मसूरी के अलावा भी वहा पर कुछ ऐसी जगह है जो बहुत ही सुंदर है

एक ऐसा ही हिल स्टेशन है लंढौर  देवदार और चीड़ के घने जंगलों के बीच बसा हुआ है

यह जगह प्रकृति प्रेमियों  पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन स्थान है।

हर समय यहाँ बहुत सुहाना मौसम होता है

यहां की खूबसूरती मानसून के दौरान चार चांद लगती है।

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय का नजारा यहां से देखने लायक होता है.

किसी भी राज्य से आसानी से दूर जा सकते हैं

NEXT STORY : कैलाश पर्वत के वो रहस्य जिन्हे जानकर नासा भी हिल गया