स्वर्गिय नज़ारों से गुलजार है मुंबई का छोटा भाई जरूर करे सैर

मुंबई के पास एक ऐसा शहर है जो पर्यटक लोगों की खास पसंद बनी हुई है

जी हां हम बात कर रहे हैं ठाणे , कि जो आज कल बहुत ज्यादा लोकप्रिय है

 ठाणे के पास स्थित केलवा बीच सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। ठाणे की दूरी 87 किमी है।

आप येऊर पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करते हुए भी दृश्यों का आनंद ले सकते हैं, जो ठाणे से सिर्फ 7 किमी दूर हैं।

ठाणे से सिर्फ 21 किमी दूर वसई किला है, जिसे बेसिन किला भी कहा जाता है। यह बहुत ही ऐतिहासिक किला है.

महाराष्ट्र के ठाणे में तानसा वन्यजीव अभयारण्य प्रकृति और वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान है। 

ठाणे से 23 किमी दूर स्थित तुंगारेश्वर झरना बेहद खूबसूरत है। यहां आनंद लेने के लिए बहुत कुछ है।

घोरगढ़ किला गोरगढ़ किला ट्रैकिंग के लिए बेहतरीन और बेहतरीन है। यह ठाणे से लगभग 80 किमी दूर है।

जिंदगी में एक बार इन्हीं मंदिरों की करे सैर, सो प्रतिशत होगी मनोकामना पूरी

READ NEXT STORY