गोवा के मजे लीजिए मध्य प्रदेश में  , ये है मध्य प्रदेश का मिनी गोवा

हर कोई चाहता है कि वो जिंदगी में एक बार जरूर जाए

मगर हर कोई गोवा नहीं पहुँच सकता

मगर मध्य प्रदेश के एक जिले में एक ऐसा ही गाव है जो गोवा से कम नहीं है

मध्‍य प्रदेश के मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के गांव कंवला को मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है

यहां की प्राकृतिक छटा बिल्कुल मोहित करती है। बारिश के दिनों में भी प्रकृति प्रेमी यहां आते हैं।

कंवला गांव गांधीसागर के पानी से तीन तरफ से घिरा हुआ है।

किनारों पर रेत लगातार लहरों से जमा होती है, जो बीच जैसी लगती है। यही कारण है कि लोग इसे मिनी गोवा कहने लगे हैं।

ग्राम कंवला भानपुरा तहसील से 8 किमी दूर है। गांव के आसपास, एक कच्चा प्राकृतिक मार्ग है जो सीधे मिनी गोवा में जाता है।

जानें कैलाश पर्वत के 6 अद्भुत रहस्य, जिन्हें विज्ञान भी आज तक नहीं सुलझा पाया