राजस्थान के शिमला, सिरोही जिले का हिल स्टेशन माउंट आबू पर्यटकों को हर समय आकर्षित करता है।

यहाँ की सुंदर वादियों के कारण गर्मी के दिनों में भी तापमान कम रहता है।

अगर आप भी माउंट आबू घूमने की सोच रहे हैं तो यहां के प्रसिद्ध इन टूरिस्ट पॉइंट्स के बारे में जान लें.

1.नक्की झील :Nakki Lake

माउंट आबू की मशहूर नक्की झील देश में सबसे ऊंची मीठे पानी की झील है।

ये जगह ऊंचाई पर होने से यहना से माउंट आबू शहर, नक्की झील व आसपास की वादियों का नजारा साफ दिखाई देता है.

माउंट आबू के देलवाड़ा में 11वीं से 13वीं शताब्दी के बीच राजा वास्तुपाल और तेजपाल नामक दो भाइयों ने जैन मंदिर बनाया था।

2.अर्बुदा देवी:Arbuda Devi Temple

900 साल पुराने इस मंदिर की डिजाइन अद्वितीय है।

1452 में महाराणा कुम्भा ने अचगढ़, माउंट आबू से लगभग 11 किलोमीटर दूर बनाया था।

3.अचगढ़ के किले

माउंट आबू में अगर आप सूर्यास्त के मनमोहक नजारें का आनंद लेना चाहते हैं, तो सनसेट पॉइन्ट आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट जगह है.

NEXT STORY : नॉर्थ या साउथ गोवा? जानिए First Time  टूरिस्ट के लिए क्या है बेस्ट