आख़िर क्यों कश्मीर के अलावा इसे भी कहा जाता है धरती का स्वर्ग

आप सभी जानते हैं कि जम्मू कश्मीर सिर्फ भारत का नहीं धरती का स्वर्ग है

मगर भारत में एक ऐसा हिल स्टेशन है जो कश्मीर जैसा ही खुबसूरत है

जी हा ये है मुन्नार जो कि केरल में मौजुद है!

यदि आप प्रकृति प्रेमी हैं तो मुन्नार हिल स्टेशन की यात्रा अवश्य करें।

मुन्नार के इस हिल स्टेशन में पर्यटक ऊंची-ऊंची पहाड़ियां और झरने देख सकते हैं।

सुंदरता का खजाना, मुन्नार में इस क्षेत्र का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन भी है।

पर्यटक मुन्नार की हरी-भरी घास के बीच कई झरने देख सकते हैं। 

 हिल स्टेशन की इन्ही खूबसूरती के कारण मुन्नार हिल स्टेशन को धरती का स्वर्ग कहा जाता है।

7 अजूबे में से ताजमहल को छोड़कर बाकी 6 में से एक का क्या  है भारत से रिश्ता