भारत (India) विश्व के सबसे सुंदर देशों में से एक है,

भारत की असली खूबसूरती देखने के लिए पर्यटक  ( hill station )जाना पसंद करते हैं

लेकिन पहाड़ों पर घूमना है तो कम से कम 10000 तक का खर्चा आता है

अगर आप कोई सस्ती जगह ढूंढ रहे हों तो चलिए हम आपको बताते हैं

देहरादून में मसूरी (mussoorie) एक ऐसा ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन है।

यहाँ पर प्रकृति के बेहद ही सुंदर नजारे आपको देखने को मिल जाते हैं

ये एक ऐसा खूबसूरत हिल स्टेशन है कि हर कोई जाना चाहता है,

हर मौसम में भिड़ जुटने वाला ये भारत का एक सस्ता हिल स्टेशन मन जाता है

यदि आप अकेले हैं, तो 3000 से कम बजट में दो दिन बहुत आराम से घूम सकते हैं।

दिल्ली मसूरी से 279 किमी दूर है,इसलिए आप वहां पर आसानी से पहुंच सकते हैं

NEXT STORY : अब आपको 2024 में केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन कुछ इस तरह करना होगा