रानीखेत (Ranikhet) का नाम सुनते ही आपके मन में सबसे पहला प्रश्न आता होगा, आखिर इसका नाम ऐसा क्यो है?

तो बता दें कि रानीखेत उत्तराखंड में एक सुंदर Hill Station है जो प्राचीन मंदिरों और सुंदर नजारो से घिरा है।

हजारो साल पहले एक रानी को ये जगह इतनी प्यारी लगी कि वो यहां आके बस गई और तभी से इस जगह का नाम रानीखेत पड़ा

600 एकड़ चौबटिया गार्डन (CHOUBATIA GARDEN)रानीखेत के सबसे सुंदर पर्यटन स्थानों में से एक है।

यही नहीं, यहां से त्रिशूल,(TRISHUL) नीलकंठ और नंदादेवी (NANDA DEVI)की चोटियां भी देख सकते हैं।

भालू डैम (BHALU DAM)एक अच्छा पिकनिक स्पॉट हो सकता है अगर आप शहर की व्यस्तता से दूर रहना चाहते हैं।

ये रानीखेत (RANIKHET)में बर्ड वॉचिंग (BIRD WATCHING)करने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

रानीखेत में पर्यटकों को मनीला गांव(MANILA VILLAGE) भी बहुत पसंद आता है

रानीखेत(RANIKHET)का सदर बाजार , जो अपनी अनोखी वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध है।

यहां आप अपने परिवार के साथ एक हर्बल बाग देख सकते हैं और एक फाउंटेन है जहां आप कई फोटो क्लिक कर सकते हैं।

NEXT STORY:भारत में एक नहीं, बल्कि हैं 4 मिनी स्विट्जरलैंड , आज ही बीवी को ले जाइये