हनीमून की योजना बनाते समय अधिकतर हमारे दिमाग में विदेशी जगह आती है।

जो लोग पूरी दुनिया घूम चुके हैं, उनसे एक बार पूछिएगा कि आपको दुनिया में कौन सी जगह सबसे अच्छी लगी?

तो वे आपसे कहेंगे कि पूरी दुनिया घूम चुके हैं, लेकिन भारत इतनी सुंदरता कहीऔर नहीं है

भारत में दिल को छू लेने वाले नजारे  हैं।

चलिए जानते हैं भारत के कुछ ऐसे जगहो के बारे में जो हनीमून के लिए विदेशी जगहो को भी टक्कर देती है

1.जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir)

2. औली (Auli Uttarakhand India)

3.अंडमान और निकोबार द्वीप (Andaman Nicobar Islands)

4.शिलांग (Shilong Meghalaya India )

5.गोवा (Goa India )

NEXT STORY :हिमाचल और उत्तराखंड भी है फीका है मध्य प्रदेश के इन बेहतरीन हिल स्टेशनों के आगे