अगर आप घूमने- फिरने के शौकीन हैं, तो लाइफ में एक बार राजस्थान एक्सप्लोर करना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। राजस्थान में सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहें जैसलमेर, अलवर, उदयपुर, भरतपुर, नीमराना, जयपुर, माउंट आबू हैं। घूमने की जगहों के साथ-साथ राजस्थान में कई फेमस बाजार भी हैं, जहां से आप कई शानदार चीजों की खरीदारी कर सकते हैं। जिनमें जयपुर का जौहरी बाजार, जोधपुर का क्लॉक टावर बाजार, उदयपुर का बड़ा बाजार और जैसलमेर में हवेलियों के आसपास के बाजार शामिल हैं। आइए जानते हैं इन बाजारों से आप क्या- क्या फेमस चीजें खरीद सकते हैं।

राजस्थान से जरूर खरीदें ये चीजें

राजस्थान से जरूर खरीदें ये चीजें

अगर आप राजस्थान घूमने जा रहे हैं, तो बता दें, राजस्थान की कुछ ऐसी चीजें हैं, जो यहां के कल्चर को रिप्रजेंट करती है। ऐसे में आप वहां से कुछ ऐसी चीजें ला सकते हैं, जिन्हें आप जिंदगी भर याद के रूप में अपने पास रख सकते हैं। इन चीजों में रंगीन वस्त्र, सुंदर गहने, अनोखी और खूबसूरत कठपुतलियां शामिल है।

बांधनी वस्त्र

बांधनी वस्त्र

बांधनी, या टाई-डाई, राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित वस्त्रों में से एक है। इस शिल्प की विशेषता वाली साड़ियां, दुपट्टे और स्कार्फ को भारत में ही क्या, बल्कि विदेशों में भी पसंद किया जाता है। बांधनी साड़ी और बांधनी दुपट्टे की काफी डिमांड रहती है। सबसे अच्छी बात ये है कि बांधनी वस्त्र आपको राजस्थान के हर बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। बता दें, कीमत 500 रुपए से शुरू हो जाती है। साथ ही अगर आपकी बार्गेनिंग स्किल अच्छी है, तो आप कुछ पैसे कम भी करवा सकते हैं।

READ THIS POST ALSO :   Jaipur Tourist Places - जयपुर में घूमने की जगह भव्य महल, खूबसूरत झीलें, मशहूर किले, प्राचीन मंदिर

जरूर खरीदें नीली मिट्टी के बर्तन

जरूर खरीदें नीली मिट्टी के बर्तन

जयपुर में नीले मिट्टी के बर्तनों को बड़े स्तर पर बनाया जाता है। अगर आप खूबसूरत बर्तन कलेक्ट करने के शौकीन हैं, तो यहां से नीली मिट्टी के बर्तन खरीदना न भूलें। विदेशों से घूमने आए लोग नीली मिट्टी का एक आइटम जरूर लेकर जाते हैं। बता दें, बर्तन सिर्फ खाने के लिए नहीं, बल्कि घर को सजाने के लिए भी काम आते हैं। आप फूलदान, प्लेट और कोस्टर जैसी वस्तुएं खरीद सकते हैं।

सिल्वर ज्वेलरी

सिल्वर ज्वेलरी

राजस्थान की सिल्वर ज्वेलरी हर किसी को भाती है। अगर आप ज्वेलरी का शौक रखते हैं, तो यहां से अपनी मनपसंद की ज्वेलरी खरीद सकते हैं। ज्वेलरी में बारीक काम किया होता है, जो एक अलग लुक देता है। आप यहां से डिजाइन किए गए हार और झुमके से लेकर चूड़ियां और पायल तक खरीद सकते हैं। जयपुर, पुष्कर और उदयपुर के बाजार सिल्वर ज्वेलरी के लिए बेस्ट माने जाते हैं।

खरीदें पेंटिंग

खरीदें पेंटिंग

अगर आप पेंटिंग का शौक रखते हैं, तो राजस्थान से पेंटिंग खरीद सकते हैं, जो पौराणिक कथाओं, शाही दरबारों और रोजमर्रा की जिंदगी के दृश्यों को दर्शाते हैं। यहां के मुगल, मेवाड़ और बूंदी पेंटिंग जैसी शैलियों से बनी पेंटिंग वर्ल्ड फेमस है। पेंटिंग के साथ आप यहां से चमकीले रंग और डिजाइन की गई, राजस्थानी कठपुतलियां खरीद सकते हैं, जो को काफी भाएगी।

इसी के साथ राजस्थान अपने मसालेदार व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है। इसलिए राजस्थान का स्वाद घर वापस लाना ही उचित है। हल्दी, जीरा और मिर्च कुछ ऐसे मसाले हैं जो राजस्थानी व्यंजनों को परिभाषित करते हैं। अगर आप भी सुगंधित मसालों के शौकीन हैं, तो जोधपुर और जयपुर के बाजारों में जा सकते हैं।

READ THIS POST ALSO :   हैदराबाद के इस निजाम ने मंदिरों के लिए दान की थी जमीन, लाल दरवाजा के अस्तित्व को खतरा

Source link


Discover more from MakeMaTrip

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top

Discover more from MakeMaTrip

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Enable Notifications OK No thanks