यूरोप अमेरिका भी लगेंगे सस्ते, ये हैं भारत के सबसे महंगे हिल स्टेशन

By Makematrip

आपने अब तक सस्ते हिल स्टेशन तो देखे होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कई ऐसे हिल स्टेशन भी हैं, जो यूरोप अमेरिका से भी ज्यादा महंगा है

भारत के सबसे महंगे हिल स्टेशनों की सूची में शिलांग सबसे ऊपर है। 

शिलांग मेघालय की राजधानी है और यहां पर घूमने के लिए बहुत सारी जगहे है.

पोमोंडी केरल का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। यहां की खूबसूरत घाटी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

पोमोंडी केरल का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। 

कुफरी शिमला के पास एक हिल स्टेशन है। यहाँ झीलें, नदियाँ और झरने हैं। 

इसके अलावा आप यहां पर एडवेंचर एक्टिविटिज को भी एजांय कर सकते है.

कुफरी के बाद मसूरी भी इस लिस्ट में है. मसूरी में ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग और वॉटर स्पोर्ट्स जैसी साहसिक गतिविधियाँ उपलब्ध हैं।

मसूरी भारत का एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है जो बहुत ज्यादा महंगा है

आख़िर क्यों कश्मीर के अलावा इसे भी कहा जाता है धरती का स्वर्ग

READ NEXT STORY